पटना
बिहार के सहरसा जिल में पहली जनवरी की सुबह बड़ी घटना हो गई। यहां बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा को एक ऑटो ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में रत्नेश सदा को कई जगह पर चोट आई है। रत्नेश सदा का इलाज सदर अस्पताल में किया गया है। पुलिस ने ऑटो के चालको को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त टहलने निकले रत्नेश सदा को ऑटो चालक ने टक्कर मारी है।
बताया जा रहा है कि मद्य निषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सदा अपने पैतृक गांव गए हुए थे। सुबह के वक्त मंत्री अपने बॉडीगार्ड के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक ऑटो चालक ने इन सभी को रौंद दिया। इस घटना में मंत्री रत्नेश सदा और उनके 4 बॉडीगार्ड जख्मी हो गए। आननफानन में सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इलाज के बाद रत्नेश सदा को अस्पताल से घर भेज दिया गया है।
डॉक्टरों ने कहा है कि सभी की हालत पहले से बेहतर है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा ऑटो को जब्त कर लिया गया है।
उधर नए साल पर पटना ट्रैफिक पुलिस ने कई निर्देश जारी किए हैं. नए साल में लोग पार्क, मंदिर सहित अन्य जगहों पर जाते हैं, ऐसे में इन जगहों पर पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है. सर्कुलर रोड से इको पार्क की तरफ सरकारी वाहन और वहां के कर्मियों के वाहन को छोड़कर किसी भी प्रकार के वाहनों के जाने पर रोक रहेगी. कर्पूरी गोलंबर से ईको पार्क की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएंगे. पटना जंक्शन महावीर मंदिर और पटना जंक्शन गोलंबर के पास वाहनों की पार्किंग नहीं होगी. महावीर मंदिर जाने वाले भक्त अपने वाहनों को हार्डिंग रोड में पार्क करेंगे.