जदयू छोड़ राजद में शामिल होंगे नरेंद्र सिंह, बोले- मटिहानी से मिलेगा टिकट

पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर मटिहानी विधानसभा से चुनाव लड़ने की चर्चा है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। खासकर बेगूसराय में वह चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बोगो सिंह राजद में शामिल हो चुके हैं।

तस्वीर साझा करते हुए बोगो सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सफलतापूर्वक भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं अपने मटिहानी विधानसभा परिवार हेतु जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। तेजस्वी यादव की सरलता, मार्गदर्शन एवं सकारात्मक विचारधारा से ऊर्जा मिली। उनसे हुई यह बातचीत भविष्य में क्षेत्र और समाज की बेहतरी के लिए नये आयाम तय करने में सहायक सिद्ध होगी।

राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं बोगो सिंह
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वह जदयू से नाराज चल रहे थे। अब उनका तेजस्वी यादव से मुलाकात करना, इस बात का संकेत दे रहा है कि वह जल्द ही राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर सकते हैं। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि बोगो सिंह अगर राजद के टिकट पर चुनाव लड़ते हैं तो मटिहानी विधानसभा का दंगल काफी चर्चा में रहेगा। 2020 के विधानसभा चुनाव में बोगो सिंह महज 333 वोट से लोक जनशक्ति पार्टी के राज कुमार सिंह से हार गए थे। उन्हें 61031 वोट आया था। उन्होंने जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ाा। वहीं तीसरे नंबर पर सीपीआई एम के राजेंद्र प्रसाद सिंह रहे थे। उन्हें 60 हजार 599 वोट मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *