नीतीश सरकार मैट्रिक में पहले स्थान पर दो लड़की और एक लड़के ने बनाई जगह, 2-2 लाख रुपए देगी

पटना
 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक (10वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया। BSEB ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी। समस्तीपुर (नरहन) की साक्षी कुमारी, पश्चिम चंपारण (गहिरी) की अंशु कुमारी और भोजपुर (अगिआंव बाजार) के रंजन वर्मा ने टॉप किया है। रंजन वर्मा भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार हाई स्कूल के छात्र हैं और पिटरो गांव के रहने वाले हैं। टॉप 10 में 123 छात्र-छात्राएं हैं। इनमें 60 छात्राएं और 63 छात्र शामिल हैं। टॉपर्स में लड़कियों की संख्या लड़कों से थोड़ी कम है। 60 लड़कियां और 63 लड़के टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। हालांकि, पहले स्थान पर दो लड़कियां और एक लड़का है।

पहला स्थान हासिल करने वाले को 2 लाख

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में टॉप 10 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। पहला स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 1 लाख की जगह अब 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। दूसरा स्थान पर आने वाले स्टूडेंट को 1.5 लाख रुपए, तीसरा स्थान हासिल करने वाले को 1 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि बिहार सरकार की ओर से दी जाएगी। वहीं, चौथे से 10वें स्थान वाले छात्र-छात्रा को 20 हजार रुपए मिलेंगे।

जारी हो गया मैट्रिक का रिजल्ट

मैट्रिक का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है। यहां से वे अपनी मार्कशीट की ऑनलाइन कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी रिजल्ट चेक करने की सुविधा मौजूद। बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक हुई थी। इस बार करीब 15.85 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने के बाद बुधवार और गुरुवार को टॉप करने वाले छात्रों का वेरिफिकेशन किया। रिजल्ट के साथ-साथ पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम भी घोषित किए गए।

वेबसाइट पर चेक सकते हैं रिजल्ट

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया। इसके बाद रिजल्ट की लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो गया। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और रोल कोड डालना होगा। बोर्ड ने पिछले साल भी मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया था, लेकिन इस बार ये दो दिन पहले जारी किया गया। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 12:45 और दोपहर 2:00 से 5:15 तक हुई थी।

देश में सबसे पहले बिहार बोर्ड

बोर्ड ने रिजल्ट प्रक्रिया को पारदर्शी और तेज बनाने की कोशिश की थी। टॉपर्स की लिस्ट और पास प्रतिशत के साथ कम्पार्टमेंट परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा। जो छात्र अपने अंकों से खुश नहीं होंगे, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रों से अपील की गई कि वे रिजल्ट से जुड़ी हर खबर के लिए पेज पर नजर रखें। रिजल्ट आने के बाद वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने से लोड हो सकता है, इसलिए धैर्य रखें। अगर इंटरनेट न हो, तो एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन है। बिहार बोर्ड हर साल देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने के लिए जाना जाता है, और इस बार भी उसने यह परंपरा बरकरार रखी। इंटरमीडिएट के रिजल्ट के तीन दिन बाद अब मैट्रिक के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *