ऑपरेशन सिंदूर : राजकुमार की फ‍िल्म पर असर! सुरक्षा की खात‍िर बदली रिलीज डेट

मुंबई

पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में किए ऑपरेशन सिंदूर के असर से देश में हलचल है. इसका असर बॉलीवुड पर भी पड़ता दिख रहा है. इस वजह से राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' की रिलीज भी टाल दी गई है. लेकिन फैंस को इस फिल्म को देखने के लिए लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं है.

एक हफ्ते टली रिलीज

फिल्म 'भूल चूक माफ' का इंतजार कर रहे दर्शकों को बस थोड़ा-सा इंतजार करना होगा. रिलीज के महज एक दिन पहले ही फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है. इसे अब 9 मई की जगह 16 मई को रिलीज किया जाएगा. साथ ही इसे अब थियेटर में रिलीज न करके ओटीटी पर स्ट्रीम किया सकेगा. ऐन मौके पर लिया मेकर्स का ये बड़ा फैसला चौंका देने वाला जरूर है, लेकिन इसकी वजह भी उतनी ही गंभीर है. दरअसल ये फैसला देशभर में चल रहे ऑपरेशन सिंदूर और उससे जुड़ी सुरक्षा संबंधी मॉक ड्रिल्स की वजह से लिया गया है.

Maddock Films के ऑफिशियल पेज पर इसकी अनाउंसमेंट की गई. पोस्ट शेयर कर बताया गया कि देश की भावनाओं और सुरक्षा की गंभीरता को वो समझते हैं. मौजूदा माहौल को देखते हुए उन्होंने फिल्म की रिलीज को टालने का फैसला लिया है. उनका मानना है कि इस समय फिल्म रिलीज करने से लोगों का ध्यान असली मुद्दों से हट सकता है, जो वे नहीं चाहते.

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

पोस्ट में लिखा- हाल ही में देशभर में हुई घटनाओं और सुरक्षा अभ्यास (मॉक ड्रिल) को देखते हुए, Maddock Films और Amazon MGM Studios ने फैसला लिया है कि उनकी फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'भूल चूक माफ' अब सिनेमाघरों की जगह सीधे आपके घरों में रिलीज की जाएगी. ये फिल्म अब 16 मई को सिर्फ Prime Video पर, पूरी दुनिया में देखी जा सकेगी. हम भी चाहते थे कि आप सभी के साथ मिलकर थिएटर में ये फिल्म देखें, लेकिन इस समय देश की सुरक्षा और भावना सबसे पहले है. जय हिंद!

'भूल चूक माफ' एक सोशल ड्रामा फिल्म है जिसमें रिश्तों, गलतियों और माफ करने की ताकत को दिखाया गया है. एक गलती की वजह से राजकुमार अपनी हल्दी के दिन में ही घूम फिरकर अटक जाते हैं. फिल्म में राजकुमार राव के साथ वामिका गब्बी, संजय मिश्रा, सीमा पाहवा अहम रोल में होंगे. मेकर्स के इस फैसले की दर्शक भी सराहना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म के मेकर्स के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *