छत्तीसगढ़ में अधिकारी बनने का मौका, ADEO के पदों पर आवेदन का लिंक खुला, देख लें योग्यता समेत पूरी डिटेल्स

रायपुर

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए 7 अप्रैल से आवेदन का लिंक आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर एक्टिव हो गया है। जिसमें अभ्यर्थियों से अंतिम तिथि 2 मई 2025 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। खबर में दिए गए लिंक की मदद से आप सीधे इस वैकेंसी के फॉर्म तक पहुंच सकते हैं।

CG Vyapam Vacancy 2025: पद की डिटेल्स

सहायक विकास विस्तार अधिकारी की यह रिक्तियां पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय के लिए हैं। इसमें बैकलॉग वैकेंसी भी शामिल हैं। डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।

पद का नाम                                                  पद
सहायक विकास विस्तार अधिकारी                193
बैकलॉग वैकेंसी                                           07
कुल                                                         200

CG ADEO Eligibility: योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि होनी चाहिए। वहीं ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर उपाधि/स्नातकोत्तर पत्रोपाधि धारित करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। मेरिट लिस्ट, प्रतियोगी परीक्षा में प्राप्त अंकों का 85 प्रतिशत देते हुए तैयार की जाएगी। वहीं 15 प्रतिशत अंक उन अभ्यर्थियों को मिलेंगे जो ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर उपाधि/स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की हो। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी देख सकते हैं। डाउनलोड करें-

    एज लिमिट- न्यूनतम 20 साल और अधिकतम उम्र 30 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को एज लिमिट में नियमानुसार छूट मिलेगी।

    सैलरी– लेवल-6 के मुताबिक ग्रेड वेतन 2400 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार मंहगाई भत्ते एंव अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

    चयन प्रक्रिया– लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

    आवेदन शुल्क- निशुल्क

इस सरकारी नौकरी भर्ती की लिखित परीक्षा 100 प्रश्नों की होगी। जिसमें सामान्य अध्ययन, छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन, ग्रामीण विकास की योजनाएं एंव पंचायती राज, सामान्य हिंदी से प्रश्न आएंगे। इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *