नई दिल्ली
दिल्ली में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता पूरी दुनिया ने देखी। जिसके बाद पूरे देश भर से बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी को इस समिट के लिए बधाई दे रहे हैं। आज दिल्ली बीजेपी के मुख्यालय (BJP Headquarters) में पीएम मोदी का भव्य स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें दिल्ली- एनसीआर के हजारों कार्यकर्ता शामिल होने वाले हैं। बता दें के पीएम मोदी इस स्वागत कार्यक्रम शाम को 6.30 बजे पहुंचेगे। सूत्रों की मानें तो इस स्वागत समारोह में जेपी नड्डा भी शामिल होने वाले हैं।
हर बार से अलग होगा ये कार्यक्रम
हर बार चुनाव के वक्त पीएम मोदी मुख्यालय में बनी इस विशेष जगह पर आते हैं और बताते हैं कि किस तरह से वो चुनाव में जीते हैं। लेकिन आज शाम पीएम मोदी का यहां भव्य स्वागत होगा। इसके साथ ही वो मंच से कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए जी 20 सफलता की गाथा बताएंगे। आज जी 20 के पीछे लगी मेहनत के बारे में पूरे देशवासियों को पता चलने वाला है।
शाम को बीजेपी की बैठक भी
बीजेपी के मुख्यालय में आज आने वाले इलेक्शन को लेकर केंद्रीय चुनाव बैठक भी होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पीएम मोदी भी रहेंगें। बता दें कि नवंबर-दिसंबर में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए पहले ही 39 सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।