भारत में जल्द लॉन्च होगी POCO X7 सीरीज

नई दिल्ली

Xiaomi के सब-ब्रांड POCO ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित POCO X7 सीरीज लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। यह सीरीज टेक्नोलॉजी प्रेमियों के बीच काफी चर्चा में है। इस सीरीज में POCO X7 और POCO X7 Pro मॉडल्स के लॉन्च होने की उम्मीद है। इन डिवाइसों की कई स्पेसिफिकेशंस पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। POCO अपनी X7 सीरीज के लिए MediaTek चिपसेट्स का उपयोग करेगा, जिससे Xiaomi और POCO के बीच साझेदारी और मजबूत हो रही है। आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी पुष्टि हुई जानकारी।

लॉन्च डेट और समय
    POCO X7 सीरीज 9 जनवरी, 2025 को भारत में डेब्यू करेगी।
    लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे होगा।
    कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस खबर को साझा किया।
    Flipkart के लोगो के साथ लॉन्च पोस्टर से पुष्टि होती है कि डिवाइस Flipkart के माध्यम से बेचे जाएंगे।
    POCO इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने यह भी पुष्टि की है कि इस सीरीज में कोई "Neo" वेरिएंट नहीं होगा।

स्पेसिफिकेशंस
POCO X7:
चिपसेट: MediaTek Dimensity 7300-Ultra SoC।
रैम और स्टोरेज: 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज।
POCO X7 Pro:
चिपसेट: MediaTek Dimensity 8400-Ultra SoC।
सॉफ़्टवेयर: दोनों डिवाइस एंड्रॉइड 15 पर आधारित HyperOS 2.0 के साथ आएंगे।

डिस्प्ले
    6.67 इंच की स्क्रीन।
    120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट।
    पिछली सीरीज की सफलता और उम्मीदें
    POCO की X6 सीरीज को 2024 में भारत में मिड-रेंज डिवाइस के रूप में बेस्ट वैल्यू माना गया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि POCO X7 सीरीज ग्राहकों को मजबूत अनुभव देते हुए कम कीमत पर बेहतर प्रदर्शन कर पाती है या नहीं।

POCO X7 सीरीज की अधिक जानकारी
लॉन्च के करीब आते-आते ब्रांड और भी ज्यादा स्पेसिफिकेशंस और डिटेल्स का खुलासा करेगा। POCO X7 सीरीज टेक प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षण बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *