नई दिल्ली.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को दुर्गा पूजा की बधाई दी और इस अवसर पर सभी के उत्तम स्वास्थ्य व सुखी जीवन की कामना की। मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''देशभर के मेरे परिवारजनों को दुर्गा पूजा की ढेरों शुभकामनाएं। मां दुर्गा हर किसी को उत्तम स्वास्थ्य और सुखी जीवन का आशीर्वाद दें।'' महालया से दुर्गा पूजा उत्सव प्रारंभ होता है। इस दिन से मूर्तियों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाता है। परंतु वास्तविक पूजा षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी और विजयादशमी के रूप में परिभाषित की गयी है। दशहरे के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही दुर्गा पूजा का समापन हो जाता है।