Pushpa 2 Day 37: बिगड़ा खेल, 37 दिन बाद पहली बार की सबसे कम कमाई

मुंबई
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन चुकी है जिसे सबसे ज्यादा फॉलो और सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. ये फिल्म रिलीज के एक महीने से ज्यादा हो जाने के बावजूद शानदार कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 37वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 37वें दिन कितनी की कमाई?
‘पुष्पा 2’ की बॉक्स ऑफिस पर धड़ल्ले से राज कर रही है. कितने फिल्में आ और चली गई लेकिन मजाल है कि ‘पुष्पा 2’ का कोई बाल भी बांका कर पाई हो. इस  फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक इतनी कमाई कर ली है कि अब मेकर्स की तिजोरियां भी नोटों से फुल हो चुकी हैं बावजूद इसके ‘पुष्पा 2’ रूकने को तैयार नहीं हैं. इसी के साथ ये फिल्म अब रिलीज के छठे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और ये अब भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है.   

  • फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा 2’ ने 10.65 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई 725.8 करोड़ रही.
  • दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 264.8 करोड़ का कारोबार किया.
  • तीसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 129.5 करोड़ रुपये रहा.
  • चौथे हफ्ते में ‘पुष्पा 2’ की कमाई 69.65 करोड़ रुपये रही
  • पांचवें हफ्ते में ‘पुष्पा 2’ का कारोबार 25.25 करोड़ रुपये रहा.

वहीं अब फिल्म की रिलीज के 37वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने 37वें दिन 1.15 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ की 37 दिनों की कुल कमाई अब 1213.15 करोड़ रुपये हो गई है.

‘गेम चेंजर’ ने बिगाड़ा ‘पुष्पा 2’ का खेल
‘पुष्पा 2’ पिछले एक महीने से ज्यादा समय से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. हालांकि फिल्म की रिलीज के 37वें दिन इसे सिनेमाघरों में रामचरण की लेटेस्ट रिलीज ‘गेम चेंजर’ से मुकाबला करना पड़ा. ‘गेम चेंजर’ ने आते ही अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का खेल बिगाड़ दिया है. इतने दिनों में पहली बार ‘गेम चेंजर’ ने 2 करोड़ से कम कमाई की है. अब देखने वाली बात होगी कि पुष्पा 2 राम चरण की ‘गेम चेंजर’ के आगे कितने नोट छापती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *