भोपाल में 2000 का नोट बदलने आरबीआई के बाहर लगी कतार, उठे सवाल

भोपाल

दो हजार रुपये का नोट बदलवाने के लिए भोपाल स्थिति आरबीआई कार्यालय में लंबी कतारें देखी जा रही हैं। जिसके चलते कई बार जाम के हालत बन रहे हैं। मैंदा मिल रोड स्थित आरबीआई के बाहर सुबह छह बजे से ही नोट बदलने के लिए कतार में लग रहे हैं। इनमें युवक-युवतियों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं।

भोपाल वासियों के अलावा अन्य शहरों से भी लोग नोट बदलने आए हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें नोट बदलने के लिए  5 से 10 दिन तक का इंतजार करना पड़ रहा है। सरकार को सुविधा देनी चाहिए। गौरतलब है कि बैंकों में 8 अक्टूबर से 2000 के नोट बदलना बंद हो गए थे। अब आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालय में बदले जा रहे हैं।

सवाल क्यों?
नोट बदलने वालों में कुछ नौकरीपेशा लोग हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनकी आय बेहद कम है। जबकि उनके पास 20 हजार से अधिक के 2000 के नोट हैं। इसलिए संदेह हो रहा है कि कोई ऐसे लोगों के जरिए नोट बदलाव रहा है?

बदलने वालों के तर्क
नोट बदलने आए लोगों में से कई लोगों ने कहा है कि वे नोट रखकर भूल गए थे। दीपावली की साफ-सफाई में ये नोट मिले तो इन्हें बदलने यहां आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *