नीतीश के ‘हसबैंड-वाइफ’ वाले बयान पर राबड़ी देवी ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि कीचड़ में हमको नहीं जाना है

पटना
बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी को लेकर पहले तेजस्वी यादव ने पलटवार किया, और अब खुद पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि कीचड़ में हमको नहीं जाना है। पटना में आरजेडी के माई-बहिन महासम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा, कि सभी को एकजुट होकर 2025 में हमारी सरकार बनानी चाहिए और हम जो भी वादे और घोषणाएं कर रहे हैं, उन्हें पूरा करेंगे।

आपको बता दें शुक्रवार को बिहार विधान परिषद में विपक्ष की महिला एमएलसी पर सीएम नीतीश कुमार भड़क गए थे। उन्होंने राबड़ी देवी की तरफ इशारा करते हुए कहा- जब इसके हसबैंड जेल गए तो वाइफ को मुख्यमंत्री बना दिया था। ये लोग महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किए हैं। दरअसल मामला राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर के सवाल से शुरू हुआ। प्रश्नकाल में जब वो महिलाओं के मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछ रहीं थी, तब नीतीश कुमार को अचानक गुस्सा आ गया। वह सीट से खड़े हो गए और लालू परिवार को निशाने पर ले लिया।

मुख्यमंत्री ने गुस्से में कहा, कि हमने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है। इनको (विपक्ष) कुछ मालूम नहीं है। इन लोगों ने आज तक महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया। नीतीश कुमार के राबड़ी पर दिए गए बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि अब हमको तो तरस आता है। मुख्यमंत्री की एक भाषा होती है, लेकिन अब लगने लगा है कि बिहार संभालने योग्य वो नहीं रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *