नई दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले महीने सात अप्रैल को संविधान की सुरक्षा विषय पर आयोजित होने वाली एक संगोष्ठी में भाग लेने के लिए बिहार आएंगे। कांग्रेस सचिव सुशील कुमार पासी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जननायक राहुल गांधी सात अप्रैल को पटना आएंगे। वह महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह की याद में शहर के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले संविधान सुरक्षा सम्मेलन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।'' हालांकि, उन्होंने इस सवाल को टाल दिया कि क्या यह तिथि इसलिए चुनी गई है, क्योंकि यह राम नवमी (एक ऐसा त्यौहार जिसे केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा धूमधाम से मनाती है) के साथ मेल खाती है।
राहुल गाँधी का 3 महीने में तीसरा बिहार दौरा
पासी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी को जब भी आमंत्रित किया जाता है, वह उन जगहों पर जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। जहां तक भाजपा का सवाल है, यह एक ऐसी पार्टी है, जो धर्मनिरपेक्षता में विश्वास नहीं करती, जो हमारे संविधान के आदर्शों में से एक है। पार्टी का न सिर्फ मुसलमानों, बल्कि सभी अल्पसंख्यकों के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैया है।'' गौरतलब है कि इस साल राहुल गांधी का यह तीसरा बिहार दौरा होगा। इससे पूर्व वह जनवरी और फरवरी में इसी तरह की संगोष्ठियों में हिस्सा लेने बिहार आए थे। इस अवसर पर मौजूद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उनके वाहनों पर कांग्रेस का झंडा लगा हो। कुमार ने पिछले हफ्ते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला था।
राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने कहा, ‘‘हम हर घर कांग्रेस (Congress) का झंडा अभियान चलाने पर भी विचार कर रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता परिवारों को अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे।'' बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार करने को लेकर उनकी पार्टी के भीतर ‘‘भ्रम'' के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इस सवाल को टाल दिया।