दीपावली और छठ त्यौहार पर 2 राज्यों के रेल यात्रियों की बल्ले- बल्ले, अक्टूबर से नवंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

भोपाल

दिवाली और छठ पर्व के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों को खुशखबरी दी है। रेलवे ने भोपाल से होकर 2 राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दिवाली और छठ पर्व के अवसर पर पमरे (पश्चिम मध्य रेलवे) से मुंबई और यूपी के लिए चार स्पेशल ट्रेने गुजरेंगी।

 इससे रेलवे को यात्रियों को बढ़ते ट्रैफिक को क्लियर करने में मदद मिलेगी। यह ट्रेनें रानी कमलापति स्टेशन के अलावा इटारसी स्टेशन पर रुकेंगी। यह स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलेगी।

एलटीटी – दानापुर दैनिक स्पेशल
-गाड़ी संख्या 011705 डेली स्पेशल ट्रेन से 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक दिन सुबह 10:30 एलटीटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 6:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

-इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01144 डेली स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक रात 9:30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 4:50 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

एलटीटी-गोरखपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल

– गाड़ी संख्या 01123 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 25 ,27 अक्टूबर , 01 और 03 नवंबर को प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को रात 12:15 बजे एलटीटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 6:55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ये ट्रेन मध्यप्रदेश के कई सारे रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हैं।

-इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01124 द्वि – साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 ,28 अक्टूबर , 2 और 4 नवंबर को प्रत्येक शनिवार और सोमवार को रात 9:15 बजे शूरुआती स्टेशन से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 7:25 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

सीएसएमटी-गोरखपुर दैनिक स्पेशल

-गाड़ी संख्या 01079 डेली स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक रात 10:30 बजे सीएसएमटी मुंबई प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 8:20 बजे अंतिम स्टेशन गोरखपुर पहुंचेगी।

-इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01080 डेली स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 13 नवंबर तक दोपहर 2:30 बजे गोरखपुर शुरुआती स्टेशन से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन रात 12:40 बजे सीएसएमटी मुंबई अंतिम स्टेशन पहुंचेगी।

सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल
-गाड़ी संख्या 01145 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को 11:05 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन रात 2:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

-इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01146 साप्ताहिक स्पेशळ ट्रेन 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को रात 9 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 8:15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *