भोपाल
मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. मध्य प्रदेश में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार पदों पर सीधी भर्ती के लिए ESB ने अधिसूचना जारी की है, जिसके मुताबिक कुल 500 पदों पर भर्ती होनी है, यह खबर उन युवाओं को उत्साह भर देगा, जो लगातार पुलिस में भर्ती के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं.
सीधी भर्ती के लिए 27 अक्टूबर से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ECB) की अधिसूचना के मुताबिक 500 पदों के लिए होने वाली सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 27 अक्टूबर से शुरू होगी, जो आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी.हालांकि आवेदनकर्ताओं को आवेदन में संशोधन का मौका मिलेगा, जो 15 अक्तूबर तक कर सकेंगे.
ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर करना होगा आवेदन
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी सब इंस्पेक्टर और सुबेदार पदों के लिए होने वाली सीधी भर्ती में भाग लेने के लिए तय तिथियों में ईसीबी की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. सब इंस्पेक्टर और सुबेदार पदों के लिए आवेदन, पात्रता, फीस इत्यादि की पूरी डिटेल आप इसी पेज से चेक कर सकते हैं.
कौन कर सकता है सब-इंस्पेक्टर और सुबेदार के लिए आवेदन?
एमपी एसआई एवं सूबेदार भर्ती (MP Police Bharti 2025) में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण होना जरूरी है.आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु वर्ग के अनुसार 33/ 38 साल से ज्यादा न होना चाहिए.
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को वर्ग अनुसार मिलेगी उम्र में छूट
सब इंस्पेक्टर और सुबेदार की सीधी भर्ती में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी. उम्मीदवारों की उम्र की गणना 10 नवंबर 2025 के अनुसार होगी. आवेदनकर्ता पद के लिए शैक्षिक योग्यता व उम्र की डिटेल की नोटिफिकेशन पोर्टल पर विजिट कर देख सकते हैं.
मध्य प्रदेश पुलिस की सीधी भर्ती में भाग लेने के लिए पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 167.5 सेंटीमीटर एवं महिला उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 152.4 सेंटीमीटर होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों का चेस्ट बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाकर 86 सेंटीमीटर होना चाहिए.
सब इंस्पक्टर और सुबेदार पद के लिए क्या है शारीरिक योग्यता?
मध्य प्रदेश पुलिस की सीधी भर्ती में भाग लेने के लिए पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 167.5 सेंटीमीटर एवं महिला उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 152.4 सेंटीमीटर होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों का चेस्ट बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाकर 86 सेंटीमीटर होना चाहिए.
9 जनवरी को सब-इंस्पेक्टर और सुबेदार पद के लिए होगी परीक्षा
जारी अधिसूचना के मुताबिक 500 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी 27 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि 10 नवम्बर आवेदन करने की अंतिम तारीख. आवेदनकर्ता 15 नवंबर तक आवेदन में संशोधन करने का मौका मिलेगा.जबकि 9 जनवरी को दो पालियों में सब-इंस्पेक्टर और सुबेदार पद के लिए परीक्षा कराई जाएगी.