रिपोर्ट में हुआ खुलासा- ‘हर जॉब्स पर भारतीयों का कब्जा’, अपने ही देश में बेरोजगार घूम रहे अमेरिकी नागरिक

नई दिल्ली
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रोजगार एक बड़ा मुद्दा। अमेरिकी नागरिकों को उम्मीद है कि नई सरकार देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम लगाएगी। हालांकि, चुनाव से पहले कई ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि अमेरिका में मौजूद विदेशी मूल के लोगों की वजह से अमेरिकी नागरिकों की नौकरियां नहीं मिल रही।

नौकरी के लिए तरस रहे अमेरिकी मूल निवास: रिपोर्ट
कुछ ट्रम्प समर्थक अर्थशास्त्री और MAGA मीडिया ने श्रम सांख्यिकी ब्यूरो के डाटा का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि विदेशी मूल के लोग अमेरिका के ज्यादातर नौकरियां ले रहे है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले साल   800,000 अमेरिकी नागरिकों  ने नौकरियां खो दी हैं, जबकि विदेशी-निवासी श्रमिकों ने 1 मिलियन  (10 लाख) से अधिक नौकरियां हासिल की हैं।

अमेरिकी श्रम बाजार विदेशी श्रमिकों और सरकारी नौकरशाहों से भरा पड़ा है। रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि कई संस्थाएं अमेरिकी मूल नागरिकों की जगह विदेशी मूल के लोगों को नौकरी देना ज्यादा पसंद करती है। कोरोना महामारी के बाद कुछ ही अमेरिकी नागरिकों को नौकरियां मिली है।

नौकरियों पर कब्जा कर रहे अवैध प्रवासी: रिपोर्ट
ब्रेइटबार्ट रिपोर्ट  के अनुसार, विदेशी लोग बड़े पैमाने पर अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हो रहे है। वे मूल अमेरिकी की नौकरियां ले रहे हैं और आगे भी ऐसा हो सकता है। प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 तक 3 करोड़ से अधिक अवैध अप्रवासी और अवैध विदेशी अमेरिकी नौकरियों पर कब्जा कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *