चुनाव से पहले RJD में मची हलचल: एक और विधायक ने छोड़ी पार्टी, BJP में जाने की तैयारी

पटना

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में राजद एक और बड़ा झटका लगा है। इसी कड़ी में भभुआ विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक भरत बिंद ने गुरुवार को चुनाव से पहले राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।

भाजपा के टिकट पर लड़ूंगा चुनाव
बिहार विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, "बिंद के इस्तीफे के कारण भभुआ (कैमूर जिले में) विधानसभा सीट रिक्त हो गई है।" बिंद ने बताया, "मैंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और राजद भी छोड़ दिया है… मैं आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ूंगा।" वह राजद के टिकट पर विधानसभा के लिए चुने गए थे।

जद(यू) के एनडीए में वापस आने के बाद बिंद ने सत्ता पक्ष के सदस्यों के साथ बैठना शुरू कर दिया। इसके बाद, राजद ने उन्हें विधानसभा से अयोग्य ठहराने की मांग की थी। उनकी अयोग्यता की मांग वाली याचिका विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव के समक्ष लंबित है। बिहार विधानसभा के चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *