सारा अली खान उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने बहद कम समय में खुब नाम कमाया है. सारा अपनी फिल्मों के साथ ही अपने अंदाज की वजह से भी खुब चर्चा में बनी रहती हैं और साथ ही में वो सोशल मीडिया पर कमाल की फोटो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से सारा वेकेशन पर थी और वहां से उन्होंने जबरदस्त तस्वीरें शेयर की थी, कभी बिकनी में तो कभी पूल में मस्ती करते हुए कि उनकी फोटो खुब वायरल हुई थी. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने एक जबरदस्त फोटोशूट करवाया है जो हर किसी के दिल की धड़कनों को बढ़ा रहा है और उनका अंदाज के बंया तो क्या है कहें पूरी महफिल को लूट रहा है। सारा अली खान ने एक बार फिर से बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया है जिसमें वो ब्लैक रंग की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. इस ड्रेस में सारा के लुक पर फैंस फिदा हुए जा रहे हैं. वहीं, उनकी सिजलिंग अदाएं देखकर कई लोग ये भी कह रहे हैं कि एक्ट्रेस पहली बार इस अंदाज में दिखी हैं. सारा अली खान का ये बोल्ड फोटोशूट हर किसी का दिल चुरा रहा है. थाई स्लीट इस आउटफिट में सारा कमाल लग रही हैं. इससे पहले सोशल मीडिया पर उनका ऐसा अंदाज कम ही दिखता है। इस गाउन में व्हाइट स्ट्रिप भी दिख रही है वेस्ट साइड में लगी ट्रांस्पेरेंट स्ट्रिप इसे और भी बोल्ड बना रही है. सारा का ये गाउन साइड से थाई-हाई स्लिट भी है. सारा के फोटोशूट पर फैंस के कमेंट्स तो मिल ही रहे हैं और इसके साथ ही कई सेलेब्रिटीज भी इन फोटोज पर उनकी जमकर तारीफें करते नजर आ रहे हैं. सारा कि इन तस्वीरों पर खुद को कमेंट करने से प्रियंका चोपड़ा से भी नहीं रोक पाई और इन दिनों उनकी दोस्त बनी अनन्या पांडे ने भी उनकी तस्वीरों पर खुब प्यार बरसाया है.