ईवीएम की सुरक्षा निर्वाचन आयोग की फर्स्ट प्रॉयरिटी: संभागायुक्त सिंह

इंदौर

संभागायुक्त दीपक सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक अनुराग  द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024 के संबंध में 191 अलीराजपुर एवं 192 जोबट विधान सभा के लिए स्थापित ईवीएम स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल एवं मतदान सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ईवीएम की सुरक्षा निर्वाचन आयोग की सर्वोपरि प्राथमिकता है।

इस संदर्भ में राजस्व एवं पुलिस प्रशासन सतत निगरानी रखें। साथ ही सीसीटीवी के भी माध्यम से स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जाए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा ईवीएम शिफ्ट का कार्य एवं स्ट्रांग रूम को सील करने का कार्य राजनैतिक दलों की उपस्थिति में किया जा चुका है।  इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास , जिपं सीईओ अभिषेक चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियांशी भंवर, अपर कलेक्टर अनुपमा चौहान, अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी विरेन्द्र सिंह, तपीस पांडे सहित पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *