गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो छपी टी-शर्ट बेचना कुछ वेबसाइट्स को महंगा पड़ गया, विरोध का सिलसिला शुरू

नई दिल्ली
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो छपी टी-शर्ट बेचना कुछ वेबसाइट्स को महंगा पड़ गया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर विरोध का सिलसिला शुरू हो गया। फिल्ममेकर अलीशान जाफरी ने लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीरों वाली टी-शर्ट बेचने पर इन प्लेटफॉर्म्स को आड़े हाथों लिया। इसके बाद इन टी-शर्ट्स को यहां से हटा लिया गया है। जाफरी ने लिखा था यह भारत का लेटेस्ट ऑनलाइन कट्टरपंथीकरण है। साथ ही उन्होंने इन टी-शर्ट्स की फोटोज भी लगाई थी। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई अपनी क्रिमिनल ऐक्टिविटीज को लेकर चर्चा में है। वह खुद तो अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है, लेकिन बिश्नोई गैंग जगह-जगह अपराध को अंजाम दे रहा है। हाल ही में एनसीपी विधायक बाबा सिद्दिकी मर्डर केस में भी बिश्नोई गैंग का नाम आया है।

कुछ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगी टी-शर्ट्स बिक्री के लिए उपलब्ध थीं। इनकी कीमत रिटेल में करीब 168 रुपए रखी गई थी। अपराध को बढ़ावा देने के चलते यह टी-शर्ट्स तो लोगों के निशाने पर आई हैं। इससे भी अधिक चिंता की बात इनके जरिए बच्चों को लुभाने की कोशिश थी। इसको लेकर फिल्ममेकर आलीशान जाफरी ने एक्स पर पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा कि लोग सचमुच ऑनलाइन गैंगस्टर माल बेच रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि एक ऐसे समय में जबकि एनआई और पुलिस युवाओं को अपराध के रास्ते पर जाने से रोक रहे हैं। सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स गैंगस्टर का कंटेंट प्रमोट करके और उन्हें ग्लोरीफाई करके पैसे कमा रहे हैं।

इन टी-शर्ट्स पर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो होने के साथ गैंगस्टर लिखा हुआ था। आलीशान ने लिखा है कि सिर्फ बिश्नोई ही नहीं, बल्कि दुलराभ कश्यप जैसे गैंगस्टर्स को भी प्रमोट किया जा रहा है। उन्होंने लिखा कि बात सिर्फ मीशो तक नहीं है। बहुत सारी वेबसाइट्स और पेजेज हैं, जहां इस तरह से अपराध को ग्लोरीफाई किया जा रहा है। आलीशान ने एक्स पर कुछ और भी पोस्ट्स की हैं जिन पर बंदूकें बेचने का भी जिक्र है। इसके मुताबिक कई फेसबुक पेजेज पर ऑनलाइन बंदूक बेचने का धंधा चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम सलमान खान के घर गोली चलाने के मामले में भी आ चुका है। इसके अलावा कई अन्य केसेज में उसका और उसके गैंग का नाम आया है। बिश्नोई गैंग के नाम पर कई धमकियां भी दी जा चुकी हैं। इनमें सबसे ताजा धमकी मंगलवार को आई है। इसमें सलमान खान से पांच करोड़ रुपए मांगे गए हैं और दावा किया गया है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई के भाई की तरफ से दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *