मुंबई
सलमान खान के सबसे छोटे भाई सोहेल खान करीब 9 साल बाद डायरेक्शन की दुनिया में कमबैक करने वाले हैं। 'औजार', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'हैलो ब्रदर', 'मैंने दिल तुझको दिया', 'जय हो' और 'फ्रीकी अली 'जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले सोहेल की यह नई फिल्म संजय दत्त के साथ होगी। एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सोहेल खान की यह नई फिल्म एक फुल टू कॉमेडी होगी, जिसमें संजय दत्त के साथ उनके बहनाई आयुष शर्मा भी होंगे।
साल 2016 में 'फ्रीकी अली' के बाद से ही सोहेल खान डायरेक्टर की कुर्सी से दूर हैं। लंबे समय से यह चर्चा रही है कि सलमान खान के साथ 'शेर खान' बनाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन 'पिंकविला' की नई रिपोर्ट के मुताबिक, सोहेल ने फिलहाल अब इस नई कॉमेडी फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। यह फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन फेज में है।
लार्जर दैन लाइफ वाले रोल में होंगे संजय दत्त
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, 'सोहेल पिछले कुछ समय से दो-हीरो वाली कॉमेडी फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। वह इसमें संजय दत्त के साथ काम करेंगे। संजू और सोहेल के बीच फिल्म को लेकर कई मीटिंग्स हो चुकी हैं। दोनों ही स्क्रिप्ट को लेकर बेहद खुश हैं। इसमें संजय दत्त को लार्जर-दैन-लाइफ अवतार में दिखाया जाएगा।'
पैरलल लीड रोल में होंगे आयुष शर्मा
बताया जाता है कि इस फिल्म में सोहेल ने अपने बहनोई आयुष शर्मा को भी कास्ट किया है, जो इससे पहले 'रुसलान', 'अंतिम' और 'लवयात्री' में नजर आ चुके हैं। फिल्म में संजय दत्त और आयुष शर्मा दोनों ही पैरलल लीड रोल में होंगे।
इसी साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
सोहेल खान ने अभी इस फिल्म का टाइटल तय नहीं किया है। इसी साल 2025 की दूसरी छमाही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म की कहानी पंजाब में सेट की गई है। इसमें दर्शकों को गैंगस्टर जॉनर की झलक मिलेगी।
सोहेल खान और संजय दत्त इस फिल्म में 23 साल बाद साथ काम करेंगे। इससे पहले सोहेल खान के डायरेक्शन में ही बनी, बतौर एक्टर उनकी डेब्यू फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' में दोनों ने साथ काम किया था। यह फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी। सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सोहेल खान इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ ही को-प्रोड्यूस भी करेंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर्स में एक अन्य स्टूडियो और एक बड़े खिलाड़ी को भी शामिल किए जाने की तैयारी है।