टॉम्ब रेडर’ की नई सीरीज में अब नजर आएंगी सोफी टर्नर

'गेम ऑफ थ्रोन्स' और X-Men जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा की देवरानी और एक्ट्रेस सोफी टर्नर अब 'टॉम्ब रेडर' सीरीज में नजर आ सकती हैं। खबर है वह इसमें लारा क्रॉफ्ट का रोल प्ले करेंगी। मालूम हो कि लारा क्रॉफ्ट असल में एक वीडियो गेम का कैरेक्टर है, जिसे बाद में फिल्म का रूप दिया गया। इस कैरेक्टर और 'टॉम्ब रेडर' वीडियो गेम पर कई फिल्में बन चुकी हैं।

एक फिल्म में एंजेलिना जॉली नजर आई थीं। उन्होंने लारा क्रॉफ्ट का रोल प्ले किया था। इस फिल्म का नाम था 'लारा क्रॉफ्ट: टॉम्ब रेडर', जो साल 2001 में आई थी। पर अब लारा क्रॉफ्ट का रोल सोफी टर्नर के पास है।

'द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' के मुताबिक, नई टॉम्ब रेडर सीरीज में सोफी टर्नर नजर आ सकती हैं। इस सीरीज में लारा क्रॉफ्ट के रोल के लिए लुक टेस्ट अक्टूबर 2024 में किए गए थे। कई एक्ट्रेसेस ने लुक टेस्ट दिया था, जिनमें सोफी टर्नर का भी नाम शामिल था। Mackenzie Davis, Emma Mackey और Lucy Boynton ने भी लारा क्रॉफ्ट के रोल के लिए टेस्ट दिया था।

सोफी टर्नर के प्रोजेक्ट्स
सोफी टर्नर की बात करें, तो उन्हें 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में संसा स्टार्क के रोल से पॉपुलैरिटी मिली थी, जो उन्होंने 13 साल की उम्र में निभाया था। उन्होंने X-Men में जीन ग्रे और डार्क फीनिक्स का रोल प्ले किया था। इसके अलावा सोफी टर्नर कई सीरीज और फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *