इंदौर
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आयोग अब इसके आधार पर अभ्यर्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेगा। यह कार्य अगले 20 दिनों में पूरा किया जाएगा। परीक्षा परिणाम 25 मार्च के बाद घोषित होने की उम्मीद है। इसके बाद चयनित अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा के लिए एक लाख 18 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा में 82 प्रतिशत अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे।
परीक्षा होने के सप्ताहभर बाद अस्थायी उत्तर कुंजी पोर्टल पर अपलोड की गई। इस पर अभ्यर्थियों को पांच दिनों के भीतर आपत्तियां दर्ज करने का अवसर दिया गया।
सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र में सात से आठ प्रश्नों में त्रुटियां पाई गईं, जिन पर अभ्यर्थियों ने सही उत्तर से संबंधित प्रमाण प्रस्तुत किए।
वहीं सामान्य अभिरुचि परीक्षण के प्रश्नपत्र में सभी उत्तर सही पाए गए। आपत्तियों की समीक्षा के बाद संशोधित (अंतिम) उत्तर कुंजी जारी कर दी गई।
इसके आधार पर अब उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, अब किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
नौ से 14 जून के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग की तरफ से मुख्य परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को महीनेभर का समय दिया जाएगा।
ये रिक्त पद हैं
आयोग ने 18 विभागों में रिक्त 158 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की है। 10 एसडीएम, 22 उप पुलिस अधीक्षक, 10 अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, 65 बाल विकास परियोजना अधिकारी, 14 वित्त विभाग, 7 सहकारी निरीक्षक के पदों पर भर्ती की जाएंगी। आयोग ने सीटों का विभाजन कर रखा है, जिसमें 38 अनारक्षित, 24 एससी, 48 एसटी, 35 ओबीसी और 13 ईडब्ल्यूएस के लिए सीटें आरक्षित हैं।