पाक क्रिकेट में हलचल, शोएब मलिक ने बतया अगले सत्र के लिए मेंटर नहीं होंगे, दो सप्ताह पहले बोर्ड को सौंप दिया था इस्तीफा

इस्लामाबाद
पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. पूर्व पाकिस्तान शोएब मलिक ने मेंटर का पद छोड़ दिया है. शोएब समेत पांच खिलाड़ियों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घरेलू प्रतियोगिताओं के लिए मेंटर नियुक्त किया था. पांचों खिलाड़ियों ने 3-3 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन शोएब ने लगभग एक साल बाद ही पद छोड़ दिया. शोएब मलिक ने बतया है कि उन्होंने दो सप्ताह पहले बोर्ड को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. मलिक ने कहा कि वो अपने बाकी कॉन्ट्रैक्ट संबंधी दायित्वों को पूरा करेंगे, लेकिन अगले सत्र के लिए मेंटर नहीं होंगे.

बाकी चारों मेंटर्स की भी हुई छुट्टी?
शोएब मलिक का इस्तीफा ऐसे समय में हुआ है, जब बाकी चारों मेंटर के भविष्य को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. बता दें कि शोएब के अलावा मिस्बाह उल हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद और वकार यूनुस को भी पीसीबी ने मेंटर बनाया था. इधर शोएब ने अपना इस्तीफा सार्वजनिक किया, उधर पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि पीसीबी ने सभी पांच मेंटरों को हटाने का फैसला किया है क्योंकि वे पिछले साल काफी व्यस्त रहे घरेलू सत्र को कम करना चाहते हैं. पीसीबी के प्रवक्ता के मुताबिक चेयरमैन मोहसिन नकवी ने आधिकारिक रूप से अपने निर्णय के बारे में नहीं बताया है.

पिछले साल अगस्त में इन पांचों की नियुक्ति हुई थी. हालांकि इन मेंटरों की नियुक्ति विवादास्पद रही. बताया जाता है कि इन मेंटरों को प्रति महीने लगभग 15 लाख रुपये (18,000 डॉलर) की सैलरी पर अनुबंधित किया गया. इसने लोगों को चौंका दिया क्योंकि इनकी सैलरी बाबर आजम, शाहीन शाह आफरीदी और मोहम्मद रिजवान को छोड़कर बाकी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से अधिक है. इसके अलावा ये भी सवाल उठे कि ये पांचों वास्तव में क्या करेंगे. शुरुआत में ये पांचों चैम्पियंस कप में भाग लेने वाली टीमों के मेंटर नियुक्त किए गए. चूंकि प्रत्येक टीम के पास एक अलग कोचिंग सेटअप था, ऐसे में मेंटरों को कोचिंग क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं थी.

शोएब मलिक ने अपने इस फैसले पर कहा, 'यह कोई आसान विकल्प नहीं था, लेकिन अपनी प्रतिबद्धताओं पर विचार करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि कई जिम्मेदारियों को एक साथ निभाने के चलते मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने में असमर्थ हो जाऊंगा. मेरा मानना ​​है कि यह बदलाव का सही समय है. पाकिस्तान के कुछ सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के साथ काम करना काफी फायदेमंद अनुभव रहा है, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा.'

शोएब मल‍िक ने साल 2015 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. फिर 2019 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि शोएब टी20 फॉर्मेट में अब भी सक्रिय हैं. 43 वर्षीय शोएब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मौजूदा सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम का हिस्सा पार्ट हैं.

शोएब मल‍िक का इंटरनेशनल कर‍ियर
35 टेस्ट, 1898 रन, 32 विकेट
287 वनडे, 7534 रन, 158 विकेट
124 टी20, 2435 रन, 28 विकेट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *