Sudha Milk Price: अमूल के बाद अब सुधा डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें नया रेट

पटना
 बिहार में दूध की खपत करने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक और महंगाई का झटका लगने वाला है. बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने अपने लोकप्रिय ब्रांड सुधा डेयरी के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नई दरें 22 मई 2025 से लागू होंगी, जिसके तहत विभिन्न प्रकार के दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 से 3 रुपये की वृद्धि की गई है. यह बढ़ोतरी बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में प्रभावी होगी.

बताया जा रहा है कि कॉम्फेड ने इस मूल्य वृद्धि के पीछे उत्पादन लागत में बढ़ोतरी, पशुचारा की कीमतों में इजाफा, और वितरण खर्च में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया है. अधिकारियों का कहना है कि दूध उत्पादन की लागत में वृद्धि के कारण यह कदम उठाना आवश्यक हो गया था. साथ ही, इस बढ़ोतरी का कुछ हिस्सा किसानों को प्रति लीटर 2 से 3 रुपये अधिक देने के लिए उपयोग किया जाएगा, ताकि पशुपालकों को लाभ मिल सके.
जानें बिहार में सुधा दूध के नए रेट

सुधा फुल क्रीम दूध: 62 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 65 रुपये प्रति लीटर.

सुधा शक्ति: 55 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 57 रुपये प्रति लीटर.

सुधा गाय का दूध: 52 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 54 रुपये प्रति लीटर.

सुधा टोंड दूध: 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 51 रुपये प्रति लीटर.

इसके अलावा, आधा लीटर पैक की कीमतों में भी समानुपातिक वृद्धि की गई है.
उपभोक्ताओं में नाराजगी, बजट पर असर

सुधा दूध बिहार और झारखंड में लाखों परिवारों की पहली पसंद है, और यह बिहार के दूध बाजार का लगभग 60% हिस्सा कवर करता है. ऐसे में कीमतों में इस वृद्धि का सीधा असर आम आदमी के घरेलू बजट पर पड़ेगा. लोगों कहा कहना है कि पहले से ही राशन और अन्य जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. अब दूध के दाम बढ़ने से हर महीने 200-300 रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे. यह हमारे जैसे छोटे परिवारों के लिए मुश्किल है.
अमूल ने हाल ही में बढ़ाए थे दाम

सुधा डेयरी न केवल दूध, बल्कि दही, लस्सी, पनीर, घी और अन्य मिठाई उत्पादों की बिक्री में भी अग्रणी है. जानकारों का मानना है कि दूध की कीमतों में इस वृद्धि के बाद अन्य डेयरी उत्पादों के दाम भी जल्द बढ़ सकते हैं. इससे पहले, 2023 में सुधा ने दूध के साथ-साथ बटर, पनीर और घी की कीमतों में भी इजाफा किया था. इसके अलावा, अमूल जैसी अन्य डेयरी कंपनियों ने भी हाल ही में दाम बढ़ाए हैं, जिससे यह संभावना और प्रबल हो जाती है कि अन्य ब्रांड भी कीमतें बढ़ा सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *