भोपाल
गुरुवार की देर रात हुए आईएएस अफसरों के तबादलों के बाद अब आईपीएस अफसरों के तबादले आदेश जारी किए जाने की बारी है। करीब तीन दर्जन आईपीएस अफसर तबादला आदेश में प्रभावित हो सकते हैं। इसमें खंडवा, सिंगरौली, छतरपुर जिलों के पुलिस अधीक्षकों का हटना बिलकुल तय माना जा रहा है। वहीं जिन रेंज में डीआईजी पदस्थ नहीं हैं, उन रेंज में डीआईजी को पदस्थ किया जाना है। वहीं कुछ और अफसरों को फील्ड से हटाकर पुलिस मुख्यालय लाया जा सकता है, जबकि कुछ को लूप लाइन से फील्ड में भेजा जा सकता है।
डीजी जेल के लिए कई नाम
जेल मुख्यालय में डीजी का पद पिछले 15 दिनों से एडीजी बतौर प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं। जेल डीजी का पद एक मार्च से खाली है। इस पद पर स्पेशल डीजी रैंक के अफसर को पदस्थ किया जाना है। इस पद के लिए कई नाम चर्चा में हैं। जिसमें ईओडब्ल्यू के स्पेशल डीजी अजय शर्मा, सीडीआई में पदस्थ स्पेशल डीजी जीपी सिंह और अशोक अवस्थी में से किसी को पदस्थ किया जा सकता है। तीनों ही अफसरों की जगह पर एडीजी रेंक के अफसर को पदस्थ किया जा सकता है। एसएएफ एडीजी साजिद फरीद सापू की जगह पर किसी अन्य अफसर को इस शाखा की कमान दी जा सकती है।
डीआईजी भी होंगे प्रभावित
डीआईजी नर्मदापुरम का अतिरिक्त प्रभार छिंदवाड़ा डीआईजी सचिन अतुलकर के पास है। इस डीआईजी रेंज में अफसर को पदस्थ किया जाना है। वहीं डीआईजी इंदौर देहात और खरगौन के पद भी खाली हैं। यहां भी डीआईजी को पदस्थ किया जाएगा। इनके अलावा पदोन्नति के बाद से बटालियन में पदस्थ डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे, डीआईजी होने के बाद भी अब तक एसएसपी रेडिया के पद पर पदस्थ प्रशांत खरे को भी दूसरी जगह पर भेजा जाएगा। 15 वीं बटालियन में पंकज श्रीवास्तव, आरएपीटीसी में डीआईजी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया को भी डीआईजी के पद पर पदस्थ होंगे।
इनकी भी होगी बदली
एसपी खंडवा बीरेंद्र सिंह, एसपी छतरपुर अमित सांघी और एसपी सिंगरोली मोहम्मद युसूफ कुरैशी का पदोन्नति के बाद से तबादला नहीं हुआ है। इन्हें यहां से हटाकर डीआईजी की जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं इंदौर के दो डीसीपी मनीष अग्रवाल, राजेश कुमार सिंह और निमिष अग्रवाल को भी पदोन्नति के बाद इसी पद पर पदस्थ रखा गया है, इन्हें भी डीआईजी के पद पर पदस्थ किया जाना है।
अनुभा बनी प्रमुख राजस्व आयुक्त, शिल्पा आयुक्त लोक शिक्षण
2008 बैच की आईएएस अधिकारी योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की सचिव शिल्पा गुप्ता को आयुक्त लोक शिक्षण बनाया गया है। वहीं 2009 बैच की अधिकारी आयुक्त लोक शिक्षण और पदेन अपर सचिव स्कूल शिक्षा अनुभा श्रीवास्तव को प्रमुख राजस्व आयुक्त और पदेन अपर सचिव राजस्व एवं आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
मुकेश चंद्र गुप्ता को राज्यपाल का प्रमुख सचिव, धनंजयस सिंह भदौरिया को पंचायत एवं ग्रामीण विकास के सचिव से एमडी मंडल बोर्ड माल सिंह भयडिया को एमडी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, श्रीमन शुक्ला को एमडी मंडी बोर्ड से सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी बनाया गया है। शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य को अपर आयुक्त आदिवासी विकास तथा एमडी अनुसूचित जनजाति एवं वित्त, संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास, एमडी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास , एमडी रोजगार प्रशिक्षण परिषद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। छोटे सिंह को अपर आयुक्त राजस्व रीवा से सचिव राजस्व मंडल, अक्षय कुमार सिंह को अपर सचिव जीएडी, हरजिंदर सिंह को अपर सचिव पशुपालन एवं डेयरी, संजय कुमार को अपर सचिव राजस्व, मनोज पुष्प को अपर सचिव सामाजिक न्याय से संचालक पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य ग्रामीण आजीविका ििमशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
लघु उद्योग निगम के एमडी रोहित सिंह को उपसचिव वित्त, इंदौर ननि आयुक्त हर्ष्ज्ञिका सिंह को संचालक कौशल विकास, अरुण परमार को सिंगरौली कलेक्टर से उपसचिव एनबीडीए, अमनबीर सिंह बैंस को गुना कलेक्टर से एमडी उर्जा विकास निगम, आयुक्त नगर निगम भोपाल फ्रेंक नोबल को उपसचिव नगरीय प्रशासन, उपसचिव नगरीय प्रशासन हर्षल पंचोली को अपर कलेक्टर भोपाल, उपसचिव लोक निर्माण हिमांशु चंद्र को अपर कलेक्टर भोपाल, सीई ओ बड़वानी जगदीश कुमार गोमे को सीईओ जिला पंचायत भिंड, अंकिता धाकरे को अपर कलेक्टर भोपाल से उपसचिव सामाजिक न्याय, शेरसिंह मीणा को अपर कलेक्टर जबलपुर से आयुक्त ननि सतना तथा सीईओ स्मार्ट सिटी सतना का अतिरिक्त प्रभार अक्ष्य कुमार तेम्रवाल को सीईओ जिला पंचायत राजगढ़ से अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन मध्यप्रदेश, काजल जावला को उपसचिव पंचायत से सीईओ जिला पंचायत बड़वानी बनाया गया है। आकाश सिंह को उपसचिव पीएचई से सीईओ खरगौन बनाया गया है।