12वीं के बाद यूपी की टॉप यूनिवर्सिटी में लीजिए एडमिशन

आप भी यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे हैं लेकिन क्या आप ने अपने लिए 12वीं के बाद कॉलेज चुन लिया है। अच्छी जॉब्स और बेहतरीन सैलरी के लिए 12वीं के बाद बेस्ट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना बहुत जरूरी है, इसलिए आइए आपको NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार उत्तर प्रदेश के टॉप यूनिवर्सिटी के बारे में बताते हैं। जहां से आप अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकते हैं। अपने लिए सही फैसला कीजिए और बेस्ट यूनिवर्सिटी चुनिए।

यूपी की टॉप 9 यूनिवर्सिटी की लिस्ट-

  1. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) को NIRF रैंकिंग 2024 में टॉप 5 स्थान प्राप्त हुआ है। इसे 66.05 स्कोर दिया गया है।
  2. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को इस लिस्ट में 8वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसे 65.57 स्कोर मिला है।
  3. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर एमिटी यूनिवर्सिटी है। इसे NIRF रैंकिंग 2024 में 32वीं रैंक हासिल हुई है। इसे 56.14 स्कोर प्राप्त हुआ है।
  4. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी को NIRF रैंकिंग 2024 में 33वीं रैंक हासिल हुई है। इसे 56.03 स्कोर दिया गया है।
  5. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ को इस लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है । इसे NIRF रैंकिंग 2024 में 53वीं रैंक हासिल हुई है। इसे 51.10 स्कोर मिला है।
  6. शिव नादर यूनिवर्सिटी, गौतम बुद्ध नगर को NIRF रैंकिंग 2024 में 62वीं रैंक दी गई है। इसे 49.80 स्कोर दिया गया है।
  7. शारदा यूनिवर्सिटी, नोएडा को NIRF रैंकिंग 2024 में 46.88 स्कोर के साथ 86वीं रैंक दी गई है।
  8. मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी को NIRF रैंकिंग 2024 में 94वें रैंक दी गई है। इसे 46.33 स्कोर मिला है।
  9. लखनऊ यूनिवर्सिटी को NIRF रैंकिंग 2024 में 97 रैंक दी गई है। इसे 45.89 स्कोर दिया गया है।

NIRF की रैंकिंग कुल 16 कैटेगरी में जारी की जाती है, जिसमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, रिसर्च संस्थान, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, डेंटल, लॉ, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एग्रीकल्चर एंड अलायड सेक्टर, स्टेट पब्लिक इंस्टीट्यूशन, स्किल यूनिवर्सिटी और ओपन यूनिवर्सिटी और इन्नोवेशन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *