टेकनो स्पार्क 20: अगले महीने लॉन्च होने जा रहा है, जानिए डिटेल्स

Tecno का नया स्मार्टफोन Spark 20 भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। इसे भारत में अगले माह लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो अपकमिंग Tecno स्मार्टफोन को 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। यह एक बजट स्मार्टफोन होगा। इसकी कीमत 10,000 रुपये है।

इन फोन की भारत में धूम

Tecno का नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Tecno Pop 8 हाल ही में पेश किया गया है। फोन ग्रेविटी ब्लैक और मिस्ट्री व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा। फोन की कीमत 6,499 रुपये है। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकेगा। फोन में 5,999 रुपये किफायती कीमत में खरीदा जा सकता है। किफायती रेंज में टेक्नो ब्रांड काफी शानदार काम कर रहा है। ऐसे कंपनी 10 हजार रुपये के बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन ला रही है।

स्पेसिफिकेशन्स

Tecno Pop 8 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1612×720 है। जबकि रिफ्रेश रेट सपोर्ट 90Hz है। फोन ऑक्टा-कोर Unisoc T606 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 8 जीबी रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। साथ ही फोन में 256GB स्टोरेज दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड HiOS 13 सपोर्ट के साथ आता है। फोन ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 12MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेकेंडरी लेंस के तौर परर AI सपोर्ट दिया मिलता है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Tecno Pop 8 स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *