तेज प्रताप ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, मुझे जंग में जाने की दें इजाजत

 पटना,

देश के मौजूदा हालात और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक भावुक अपील की है. तेज प्रताप यादव ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए देश सेवा में योगदान देने की इच्छा व्यक्त की है.

ट्रेनी विमान में अपनी तस्वीर के साथ तेज प्रताप यादव ने खुद को वायुयान चालक बताते हुए कहा है कि वो सीमा पर तैनात सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ना चाहते हैं.

    माननीय प्रधानमंत्री जी,
    वन्दे मातरम l
    विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं।
    मैं तेज प्रताप यादव, पिता : श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी : पटना, राज्य : बिहार, बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूँ। सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ… pic.twitter.com/Z5GVww5bLO
    — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 8, 2025

तेज प्रताप ने लिखा, 'वंदे मातरम, विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं. मैं, तेज प्रताप यादव, पिता श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी पटना, बिहार, बतौर वायुयान चालक अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूं.'

तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि उन्हें और देश के अन्य नागरिकों को भी भारत माता की सेवा का अवसर दिया जाए, उन्होंने लिखा कि यदि देश की रक्षा में उनके प्राण भी चले जाएं, तो वह उसे अपने जीवन का सौभाग्य मानेंगे.

यह पत्र उस समय सामने आया है जब देश की सीमाओं पर तनाव चरम पर है और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के हमले पर भारत जवाबी कार्रवाई कर रही है. केंद्र सरकार ने अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. पंजाब, जम्मू और राजस्थान जैसे सीमावर्ती राज्यों में हाई अलर्ट जारी है और वायुसेना सहित तीनों सेनाएं जंग लड़ने की परिस्थितियों में है.

तेज प्रताप का यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कई लोग उनके इस जज़्बे की सराहना कर रहे हैं.  तेज प्रताप के इस ट्वीट को लोग खूब लाइक और शेयर भी कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *