झारखंड के हजारीबाग जिले में एक स्टील प्लांट में हुए विस्फोट में मौत के आंकड़े बढ़ गए, अब तक 5 मजदूरों की मौत

हजारीबाग
झारखंड के हजारीबाग जिले में एक स्टील प्लांट में हुए विस्फोट में मौत के आंकड़े बढ़ गए हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 4 और श्रमिकों की बीते बुधवार को मौत हो गई। बता दें कि मंगलवार को जिला स्थित एक ‘स्पंज आयरन' संयंत्र की भट्ठी में विस्फोट हो गया था। इस दौरान फैक्टरी में काफी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। घटना में 1 व्यक्ति की मौत मंगलवार को ही हो गई थी जबकि 6 अन्य घायल हो गए थे। छह घायलों में से चार को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) रेफर कर दिया गया था। वहीं, अब विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है।

इस बीच, घटनास्थल का दौरा करने वाले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह फैक्टरी और श्रम कानूनों का उल्लंघन प्रतीत होता है। उन्होंने कहा, सुपरवाइजर समेत कई कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के पाये गए। मैंने इस संबंध में उपायुक्त से बात की है और श्रम सचिव से भी इस मुद्दे पर बात करूंगा। उन्होंने पूरी फैक्ट्री पर ही सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि नियम को ताक पर रखकर फैक्ट्री चलाई जा रही थी। यह पूरा मामला जांच का है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जो घायल है उन सभी का इलाज समय से हो। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना की पुर्नावृत्ति ना हो। वहीं, पूर्व विधायक मनोज यादव भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पूरे घटना की जांच की मांग की है। साथ ही मजदूरों को उचित मुआवजा भी देने की मांग उन्होंने की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *