भोपाल
म.प्र.युवा कायस्थ संगठन, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, चित्रगुप्त समाज, जिला चित्रगुप्त कल्याण मंडल सहित भोपाल के समस्त 22 कायस्थ समाज के संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में कायस्थ समाज के आराध्य देव देवाधिदेव चित्रगुप्त जी महाराज के प्राकटयोत्सव पर्व दिनांक 04 मई, 2025 को सांय 5.00 बजे भोपाल के जवाहर चौक स्थित चित्रगुप्त मंदिर से एक विशाल शोभा यात्रा चल-समारोह के रूप में आरंभ होगी, जिसे अभाकाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व म.प्र.शासन के माननीय सहकारिता व खेलकूद तथा युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग जी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हमें सामाजिक एकजुटता व शक्ति को दिखाने के लिए बड़ी संख्या में सपरिवार उपस्थित हों ।
सभी संगठनों व समाजों के लोग अपने-अपने क्षेत्र में काम करें, लेकिन हमारा उद्देश्य यह हो कि सम्पूर्ण हिन्दु समाज एकजुट हो।
चल समारोह में सभी लोग पैदल अपने परिवार के सदस्यों के साथ चलेंगे, सभी की गाड़ियां डीजे, बग्गी, ऊंट, घोड़ों के पीछे चलेंगी । चल समारोह चित्रगुप्त मंदिर जवाहर चौक से आरंभ होकर टी.टी.नगर से रोशनपुरा होकर वापस पहुंचेगा, रास्ते में अनेक जगह मंच बनाकर फूलों की पंखुड़ियों से स्वागत होगा व छाछ और शरबत भी पिलाया जायेगा ।
बैठक सर्वश्री अजय श्रीवास्तव नीलू, सुनील श्रीवास्तव, श्री दीपक खरे, संजीव श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, पंकज कुलश्रेष्ठ, मेजर जनरल श्याम शंकर श्रीवास्तव, महेंद्र श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, राजेश नारायण श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, दीप श्रीवास्तव, , वेदाशीष रानू, शैलेन्द्र निगम, मीना श्रीवास्तव, राशि सक्सेना, राजकुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में अभाकाम, चित्रगुप्त समाज, न्यू मार्केट, बाग मुगालिया, कायस्थ संसद, ईरावती चित्रगुप्त संस्कृति एवं सामाजिक न्याय, जिला चित्रगुप्त कल्याण मंडल 1100, कायस्थ मंडल नगरीय क्षेत्र होशंगाबाद रोड, राजा किशन राम पार्वती बाई ट्रस्ट, नेवरी, कायस्थ कुलम कटारा हिल्स के पदाधिकारीगण व अन्य सामाजिक बंधु भी उपस्थित हुए। यह बैठक श्री विश्वास कैलाश सारंग के कार्यालय में सम्पन्न हुई।