PCS परीक्षा के लिए नमो भारत ट्रेन का समय बदला, 12 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से मिलेगी सेवा

लखनऊ 
 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने जा रही है. इस परीक्षा को सुगम बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं. यह व्यवस्था परीक्षार्थियों के लिए समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने में मदद करेगी.  

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने जा रही है. इसके चलते नमो भारत ट्रेन 12 अक्टूबर को एनसीआरटीसी ने दिल्ली से मेरठ तक नमो भारत सेवाओं का समय एक दिन के लिए बदलने का फैसला लिया है.

नमो भारत ट्रेन की सेवा सामान्यतः सुबह 8:00 बजे शुरू होती थीं, लेकिन अब इन्हें सुबह 6:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा. नमो भारत ट्रेन की सेवाएं रात 10 बजे तक संचालित रहेंगी. यह कदम परीक्षा के बाद यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगा, जिससे वे बिना किसी परेशानी के घर लौट सकें.

यूपीपीसीएस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से कई अभ्यर्थी मेरठ की ओर रवाना होते हैं. इस विशेष व्यवस्था से न केवल परीक्षार्थियों को लाभ होगा, बल्कि सामान्य यात्रियों को भी कम भीड़भाड़ वाली सुबह की यात्रा का अवसर मिलेगा.  

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) और एनसीआरटीसी ने संयुक्त रूप से इस व्यवस्था की घोषणा की है. अधिकारियों ने सलाह दी है कि यात्री नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक ऐप या वेबसाइट चेक करें. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *