एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर नदी के तेज बहाव के बीच फंसे युवक को निकाला

खरगोन

खरगाने जिले के करही में रविवार शाम को तेज बारिश के बाद नदी पार कर रहा युवक बाढ़ के बीच फंस गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। जानकारी के अनुसार करही थाना क्षेत्र के देवपिपल्या गांव में तेज बारिश के चलते नदी उफान पर थी।

इसी दौरान गांव का रामलाल मकवाने नदी पार कर रहा था। अचानक वह बहते हुए आगे चला गया। इसके बाद उसने आगे पत्थर को पकड़ लिया। सूचना मिलने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी। एक घंटे के बाद टीम पहुंची और रेस्क्यू शुरू हुआ। आधे घंटे के बाद युवक को सकुशल बाहर निकाला गया। करही पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन और तहसीलदार राकेश सस्तीय ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया।

टीम नहीं आती तो बह सकता था युवक

ग्रामीणों के मुताबिक बहते पानी के कारण युवक को ठंड लगने लगी थी, वो कांप रहा था। पानी उसे मौत की तरह नजर आ रहा था। रेस्क्यू टीम को वहां पहुंचने में देर हो गई, इस दौरान अंधेरा हो गया। इसकी वजह से टीम को उसे बचाने में परेशान हुई। जरा सी भी चूक हो जाती तो युवक अंधेरे में बह जाता। टीआई ने बताया कि अब ऐसे नदी, नालों और पुलियाओं पर सावधानी बरती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *