कोलकाता
India vs South Africa 1st Test Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज (14 नवंबर) हो रहा है. मैच का टॉस अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
इस समय टोनी डी जोरजी और वियान मुल्डर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अफ्रीकी टीम के 3 विकेट गिर चुके हैं
रिकेल्टन, मार्करम और बावुमा आउट
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने सधी हुई और तेज शुरुआत की. लेकिन फिर भारतीय टीम को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने रियान रिकेल्टन के रूप में दिलाई. रियान बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए. रियान जब आउट हुए तो वो अफ्रीकी पारी का 11वां ओवर था, वहीं बुमराह का 6 ओवर था; इसके बाद बुमराह ने अपने सातवें ओवर में एडेन मार्करम को भी विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवा दिया. मार्करम जब आउट हुए तो अफ्रीकी टीम का स्कोर 62/2 हो गया. इसके बाद स्कोर में 9 रन और जुड़े और कुलदीप यादव ने अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को लेग स्लिप पर तैनात ध्रुव जुरेल के हाथों लपकवाया.
साउथ अफ्रीका का पहली पारी का स्कोरकार्ड
बल्लेबाज विकेट रन
एडेन मार्करम कैच पंत बोल्ड बुमराह 31
रियान रिकेल्टन बोल्ड बुमराह 23
वियान मुल्डर नाबाद
टेम्बा बावुमा कैच जुरेल बोल्ड कुलदीप 03
टोनी डी जोरजी नाबाद
विकेट पतन: 1-57 (रियान रिकेल्टन, 10.3 ओवर), 2-62 (एडेन मार्करम, 12.1 ओवर), 3-71 (टेम्बा बावुमा, 15.6 ओवर)
इस मुकाबले में भारतीय टीम में अक्षर पटेल को मौका दिया गया. वही वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में दिल्ली टेस्ट में खेले साई सुदर्शन को इस मुकाबले में मौका नहीं मिला. ऋषभ पंत की इस मुकाबले में वापसी हुई है. वहीं ध्रुव जुरेल भी टीम में हैं. दोनों देशों के बीच कोलकाता में इससे पहले 3 मुकाबले हुए हैं, जहां 2 बार भारत को जीत मिली है और एक बार साउथ अफ्रीका की टीम जीती है.
कोलकाता टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
कोलकाता टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: एडेन मार्करम, रियान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज
भारत vs साउथ अफ्रीका टेस्ट (H2H)
44 टेस्ट, 16 भारत जीत, 18 भारत हारा, 10 ड्रॉ
भारत का कोलकाता में प्रदर्शन (टेस्ट)
42 टेस्ट, 13 जीत, 9 हार, 20 ड्रॉ, 0 टाई
भारत vs साउथ अफ्रीका टेस्ट (H2H) कोलकाता में
3 मैच, 2 भारत जीता, 1 साउथ अफ्रीका जीता
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी (कोलकाता टेस्ट के लिए रिलीज), मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका का टेस्ट स्क्वॉड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रियान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने.