शादी समारोह में आए युवकों ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, तीनों आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर रामनुजगंज.

बलरामपुर रामनुजगंज जिले के शंकरगढ़ थानाक्षेत्र में विवाह समारोह में शामिल होने आए युवकों एवं नाबालिग ने युवती को अकेली पाकर अपहरण कर लिया और सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। युवती देर रात किसी तरह पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। शंकरगढ़ पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक पीड़िता का पूर्व परिचित युवक है।

जानकारी के मुताबिक, शंकरगढ़ थानाक्षेत्र के घटगांव से 27 मार्च की शाम बहुभात खाने के लिए लोग बड़ी संख्या में एक गांव में गए थे। आयोजन में शामिल होने गए घटगांव के कलेश्वर पैकरा एवं रामधन पैकरा सहित एक नाबालिग शाम करीब 7.30 बजे गांव की एक युवती के घर पहुंचे। परिवार के अन्य सदस्य भी आयोजन में गए हुए थे और युवती घर में अकेली थी।

बाइक से किया अपहरण, किया गैंगरेप
युवती को घर में अकेली पाकर आरोपी उसका मुंह दबाकर जबरदस्ती बाइक में बैठाकर दुर्गापुर तुंदडांड में एक खेत में ले गए एवं तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। देर रात युवती को गांव के पास छोड़कर तीनों आरोपी भाग निकले। युवती किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

तीनों आरोपी गिरफ्तार
युवती ने परिजनों के साथ 28 मार्च को घटना की रिपोर्ट शंकरगढ़ थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 366, 376डी के तहत अपराध दर्ज किया। गैंगरेप की घटना से सकते में आई पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने फरार आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा। शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी ने बताया कि तीनों आरोपियों को शनिवार न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *