पटना
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन के प्रशाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर समारोह आयोजित कर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली मातृ शक्ति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला जज के हाथ से सम्मान पाकर आधी आबादी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सम्मान ग्रहण करने वाली मातृ शक्ति में न्याय के क्षेत्र में नाजिया खान , भाविका सिन्हा , चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. शालिनी , डॉ. स्निग्धा , डॉ. सुषमा आर्य , शिक्षा के क्षेत्र में कुमारी प्रीति , शिवांगी शरण , एंजेल सुन दास , सौम्या चतुर्वेदी , अनिशा कुमारी , समाजसेवा के क्षेत्र में उर्मिला कुमारी आदि का नाम शामिल है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के उपभोग के लिए महिलाओं को शिक्षित होना पड़ेगा। महिला सशक्तिकरण
की चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय संविधान द्वारा महिलाओं व पुरूषों को समान अधिकार प्रदान किए गए हैं , फिर भी समाज में लड़का और लड़की में अंतर समझा जाता है। हम सभी को इस अंतर को समाप्त करना होगा। उन्होंने इस अंतर को मिटाने के लिए मातृ शक्ति को सजग एवं सचेत होने की सलाह दी। जिला जज ने बेहतर कार्य के लिए सम्मानित की गई आधी आबादी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सचिव राकेश रंजन ने इस अवसर पर कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार हर तबके के लोगों को मुफ्त में कानूनी सहायता देने के लिए उपलब्ध है। उन्होंने यौन शोषण व पॉक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए कहा वर्तमान समय में समाज में यौन शोषण के अपराध बढ़ते जा रहे हैं। यह सब समाज में अज्ञानता व गलत मानसिक विचारधारा का द्योतक है। उन्होंने इसके लिए महिलाओं को शिक्षित होने का संदेश दिया। श्री रंजन ने महिला सशक्तिकरण व घरेलू हिंसा के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और वर्तमान समय में प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं को पुरूषों के समान स्थान प्रदान किए जाने की बात कही। उन्होंने सभी जनों को मातृ शक्ति का सम्मान करने का संदेश दिया। श्री रंजन ने संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम के दरम्यान नालसा की योजना के तहत लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन तथा लीगल सर्विस यूनिट फॉर मेंटली डिसेबल्ड पर्सन के लिए भी नामित उसके मास्टर ट्रेनर एवं सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें सेवा निवृत न्यायिक पदाधिकारी चमरू तांती , नारायण पंडित का नाम शामिल है। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता ,पारा विधिक सेवक , न्यायिक कर्मी मुकेश रंजन आदि संबंधित लोग उपस्थित थे।