12वीं में 60% अंक लाने वाले बच्चों को लैपटॉप मिलने की उम्मीद बंधी थी, शिवराज की चुनावी घोषणा पर शिक्षा मंत्री की चुप्पी

भोपाल
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले 12वीं में 60 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों के लिए ये घोषणा की थी। कमोबेश हर सभा में पूर्व सीएम ने इस बात को दोहराया था।

शिवराज ने लैपटॉप के साथ टॉपर्स को स्कूटी देने वाली योजना में भी बदलाव की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि स्कूल में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड रैंक हासिल करने वाले तीन बेटे और तीन बेटियों को स्कूटी दी जाएगी। पूर्व सीएम शिवराज ने रायसेन के प्रोग्राम में बच्चों के लिए घोषणा की थी। मप्र के जनसंपर्क विभाग ने 23 सितंबर 2023 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घोषणा को पोस्ट किया था।

पूर्व सीएम शिवराज ने रायसेन के प्रोग्राम में बच्चों के लिए घोषणा की थी। मप्र के जनसंपर्क विभाग ने 23 सितंबर 2023 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घोषणा को पोस्ट किया था। शिवराज की इस घोषणा के बाद 12वीं की परीक्षा में 60 फीसदी अंक लाने वाले बच्चों को लैपटॉप मिलने की उम्मीद बंधी थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने 75% अंक लाने वाले छात्रों को ही लैपटॉप देने का फैसला किया है।

11 जून को सरकार के 180 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया कि 12वीं में जिन बच्चों ने 75% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं, उन्हें हम लैपटॉप देंगे, ताकि वे तकनीक का इस्तेमाल कर गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *