मन्नारा इन दिनों ‘बिग बॉस 17’ में नजर आ रही हैं और हर दिन दर्शकों का दिल जीत रही हैं

मुंबई

सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' शुरू हुए एक हफ्ता हो गया है। दर्शकों के दिमाग में कैलकुलेशन चल रहा है कि कौन गेम खेल रहा है, कौन रियल है, कौन सही है, कौन गलत है! ऐसा लग रहा है कि जांचने-परखने वाले इस टेस्ट में मन्नारा चोपड़ा पास हो गई हैं। जब मन्नारा चोपड़ा ग्रैंड प्रीमियर पर स्टेज पर आईं तो कई लोगों ने कहा कि वो मुंह बना-बनाकर क्यों बात कर रही है! तब लोगों को उनकी पर्सनैलिटी समझ नहीं आई, लेकिन अब एक हफ्ता बीतने के बाद दर्शक मन्नारा पर दिल हार बैठे हैं।

उनकी अदाओं, उनके जवाब देने के अंदाज, उनकी पर्सनैलिटी, भोलापन… सब पर जनता मर-मिटी है। खासतौर से जब उन्होंने बीते एपिसोड में कहा कि वो अपनी पहचान बनाने आई हैं, वो चाहती हैं कि लोग उन्हें उनकी वजह से जानें, ना कि उनके परिवार के कारण। मालूम हो कि मन्नारा, चोपड़ा परिवार से बिलॉन्ग करती हैं। प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा उनकी कजिन हैं।

मन्नारा चोपड़ा ने हिंदी के अलावा साउथ मूवीज में काफी काम किया है। अब इन दिनों वो 'बिग बॉस 17' में सबका दिल जीत रही हैं। मन्नारा पर दिल हारने की एक नहीं कई वजह है, आइये आपको ऐसी पांच बातें गिनवाते हैं, जिनसे आप भी सहमत होंगे।

जिस दिन से 'बिग बॉस 17' शुरू हुआ है, उसी दिन से हर कंटेस्टेंट्स अपने आप को दिखाने के लिए कुछ ना कुछ कर रहा है। कुछ लोग तो बहुत गलत भी कर रहे हैं। लेकिन मन्नारा वैसी कंटेस्टेंट नहीं है। फालतू की बातें करके या फालतू का ड्रामा क्रिएट करके वो खुद को दिखाने में यकीन नहीं रखती हैं। इसके अलावा सामने वाला चाहे उनसे जितने गुस्से में बात करे, वो प्यार से ही जवाब देती हैं। ऐसे घर में, जहां इतना कलेश होता है, वहां खुद को शांत रखना, प्यार से जवाब देना, गुस्से पर काबू रखना, ये वाकई में बड़ी बात है।

रखती हैं अपनी बात
मन्नारा अपनी बात रखने से भी पीछे नहीं हटती हैं। वो जल्दी ऊंची आवाज में बात नहीं करतीं, लेकिन उनकी आवाज में दम होता है। जिसको भी जवाब देती हैं, करारा जवाब देती हैं। बिना वजह किसी भी बात का बुरा नहीं मानती हैं। उनकी ये बात लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

फालतू के मुद्दे में नहीं अड़ाती हैं टांग
पूरे घर में फालतू के मुद्दे पर बहस हो रही होती है, सारे कंटेस्टेंट्स भिड़ जाते हैं, पर मन्नारा कभी उस लड़ाई में अपने हाथ नहीं सेंकती हैं। क्योंकि उन्हें भी पता है कि सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए बाकी के सदस्य ऐसा कर रहे हैं। वो बिना वजह किसी भी फालतू के मुद्दे में नहीं घुसती हैं। उनकी यही खासियत पर जनता दिल हार बैठी है।

भोलापन आ रहा है पसंद
जैसा कि मुनव्वर फारूकी खुद कहते हैं कि मन्नारा बहुत भोली है। वैसे ही दर्शकों को भी लगता है। वो सच बोलती हैं। अपने दिल में किसी तरह की नफरत नहीं पालती हैं। किसी से लड़ाई होती भी है तो उसे कुछ ही मिनटों में भूल भी जाती हैं और उस बंदे या बंदी को माफ भी कर देती हैं। आजकल की इस चालूपंती वाली दुनिया में वो बिना अपना नुकसान-नफा सोचे, सिर्फ सच बोलती हैं और ये भोलापन दर्शकों को रास आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *