26 अप्रैल शुक्रवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

मेष-शुक्रवार का राशिफल (Mesh Rashi): कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपने अपने कार्य क्षेत्र में अपने कार्यों की कोई सूची बनाई थी तो उसे आप योजना के अनुसार पूरा करने में थोड़ा सा असमंजस में रहेंगे. आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने पेट का विशेष ख्याल रखें, आपको पेट से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं इसलिए आप मौसमी, फल एवं सब्जियां खाएं तो आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा और आपके लिए बहुत अधिक लाभदायक भी रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को कल अपने व्यापार में अपनी आशा के अनुरूप आर्थिक बचत नहीं होगी,  जिसके कारण उनका मन परेशान हो सकता है.

वृषभ-शुक्रवार का राशिफल (Vrish Rashi): नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको आपके बॉस की कुछ बातें बहुत अधिक बुरी लग सकती हैं, परंतु आप उनके सामने कोई भी नाराजगी जाहिर न करें अन्यथा, आपकी नौकरी पर बुरा असर पड़ सकता है. आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य की इम्युनिटी मजबूत करने के लिए आप अपने खान-पान को सुधारे और अधिक जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह अवश्य ले अन्यथा,  आपका शरीर बहुत अधिक कमजोर हो सकता है. जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं. व्यापार करने वाले जातको की बात करें तो कल आप सभी के साथ ताल मेल बनाकर चले,  क्योंकि आपके अपने कर्मचारियों के और ग्राहकों के साथ अच्छे संपर्क आपको अच्छा लाभ प्रदान कर सकते हैं.

मिथुन-शुक्रवार का राशिफल (Mithun Rashi): कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने ही कार्य क्षेत्र में अपने उच्च अधिकारियों के साथ में सीमित व्यवहार रखें. आवश्यकता से अधिक मेल मिलाप उन्हें पसंद नहीं आएगा, जिसके कारण आपको डांट भी खानी पड़ सकती है.आपकी सेहत की बात करें तो कल आपको वाहन चलाने में थोड़ी सी सावधानी बरतनी होंगीअन्यथा, कोई दुर्घटना हो सकती है और आपको चोट लग सकती है.  वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें अन्यथा, आपका चालान कट सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो खुदरा व्यापारियों को अपने सामान की पूर्ति न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसीलिए आप अपने व्यापार से संबंधित सभी समस्याओं को समय रहते ही दूर करनेका प्रयास अन्यथा,  आपके व्यापार पर भी असर पड़ सकता है.

कर्क-शुक्रवार का राशिफल (Kark Rashi): नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में अपने जूनियर्स के लिए अच्छे मैटॉर साबित हो सकते हैं, ऐसे ही अपने नेतृत्व की क्षमता को बेहतर बनाए रखें,  इससे आपके अधिकारी आपके कार्य से बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे और वह आपका प्रमोशन भी कर सकते हैं. आपकी सेहत की बात करें तो आप बहुत अधिक झुककर या बैठकर कार्य न करें तो अच्छा रहेगा अन्यथा,  आपको कमर दर्द या पैरों के दर्द की समस्या परेशान कर सकती हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी कल अपने माल को लेकर थोड़ा सा सावधान रहे, पहले पुराना डंप किए हुए माल को बेचने का प्रयास करें, उसके बाद ही नये माल का स्टॉक करें,  नहीं तो, आपको हानि हो सकती है. युवा जातको की बात करें तो  युवाओं को अपने वाणी में सौम्यता लानी होगी, जिसका सीधा असर आपके करियर पर देखने को मिल सकता है. कल आप अपने भाई बहन के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं,  इसीलिए आप उनकी सेवा करें,  जिससे वह बहुत अधिक जल्दी ही ठीक हो सके. 

सिंह-शुक्रवार का राशिफल (Singh Rashi): कल का दिन सावधानी से रहने वाला रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने आसपास नकारात्मक बातों को करने वाले लोगों को अपने आसपास में भटकने ना दें, यह आपके कार्य में अड़चन पैदा कर सकते हैं,  जिसके कारण आपका कोई बड़ा नुकसान भी हो सकता है. आपकी सेहत की बात करें तो कल आप थोड़ा सा सावधान रहें,  आपको चोट इत्यादि लग सकती है. सीढ़ियां चढ़ते समय और उतरते समय थोड़ा सा सावधान रहें, अन्यथा गिरकर चोट लगने की आशंका है, जिसके कारण आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल व्यापारी थोड़ा सा सावधान रहे, किसी विवाद के मामले के कारण आपके व्यापार में बड़ा आर्थिक नुकसान  उठाना पड़ सकता है, जिसके कारण आप बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं, इसीलिए व्यापारिक  मामलों में थोड़ा सा सावधान होकर ही चले तो अच्छा रहेगा. युवा जातको की बात करें तो युवा जातक कल थोड़ा सा परमार्थ का कार्य भी करें. तो अच्छा रहेगा. किसी दिव्यांग व्यक्ति की मदद करें,  वह आपको बहुत अधिक आशीर्वाद देगा. 

कन्या-शुक्रवार का राशिफल (Kanya Rashi): नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपके करियर में किसी प्रकार का कोई उतार चढ़ाव चल रहा था तो कल आपको उससे राहत मिल सकती है,  जिससे आपके मन को बहुत अधिक शांति भी मिलेगी. आपकी सेहत की बात करें तो आप अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हुए अपने खानपान कर भी नियंत्रण रखें,  अपनी नियमित समय से एक्सरसाइज करें,  और पौष्टिक आहार ले, व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को कल अपने माल की गुणवत्ता पर बहुत अधिक ध्यान देना होगा,  इसके साथ-साथ आप कस्टमर सर्विस  को और बेहतर कैसे बनाया जाए इस बात पर में विचार कर सकते हैं. फायरी प्लेनेट की स्थिति को देखते हुए वैवाहिक संबंधों में कुछ तनाव हो सकता है.  रिश्ते की मधुरता को बनाए रखने के लिए दोनों में से एक को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, तभी आपका पारिवारिक संबंध अच्छा रहेगा.  युवा जातको की बात करें तो युवा जातकों को कठिन परिश्रम जारी रखना होगा, तभी उन्हे जीवन में सफलता की प्राप्ति हो सकती है.

तुला-शुक्रवार का राशिफल (Tula Rashi): कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप किसी कंपनी के मालिक हैं तो आप वहां पर अपने साथ काम करने वाले कर्मचारी या स्टाफ के सभी लोगों को एक ही भाव से देखें, कल सेहत की बात करें तो आप अपने माता-पिता की सेहत को देखते हुए थोड़ा सा सावधान रहे, स्वास्थ्य असामान्य होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और डॉक्टर से संपर्क बनाए रखें,  क्योंकि वक्त बे वक्त आपको कभी भी डॉक्टर के परामर्श की आवश्यकता पड़ सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को कल अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए धन की आवश्यकता पड़ सकती है, जिसके लिए आप अपने माता-पिता या बड़े भाई बहनों से सहायता मांग सकते हैं. कल आप अपनी जरूरत को ध्यान रखते हुए किसी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.  युवा जातकों की बात करें कल अपने बड़े भाई बहनों से किसी भी प्रकार के विवाद ना करें ना था छोटा सा विवाद बड़ा झगड़ा का रूप ले सकता है और ज्यादा गरमा गर्मी में बात बिगड़ गई सकती है.

वृश्चिक-शुक्रवार का राशिफल (Vrishchik Rashi): नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्यक्षेत्र में हमेशा सत्य का साथ दे.  चाहे विरोधी पक्ष में आपका अपना ही क्यों न खड़ा हो कल आपकी सेहत की बात करें तो आपको पेट से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती है.  जैसे कि आपको कब्ज हो सकती है इसके लिए आप आहार में मोटा अनाज और फाइबर युक्त भोजन ही करें तो अच्छा रहेगा पानी ज्यादा से ज्यादा पर जिससे आपका पेट सही रहेगा व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने व्यापारिक निर्णय किसी अनुभवी व्यक्ति या सलाहकार की सलाह से लेंगे तो व्यापारियों को बहुत अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है यदि आपके परिवार में विवाह योग्य लड़का या लड़की है तो उनके शादी के रिश्ते आ सकते हैं,  परंतु आप सोच समझकर ही रिश्ते के लिए हां करें, पहले पूरी जांच पड़ताल करें, उसके बाद ही हामी भरे.

धनु-शुक्रवार का राशिफल (Dhanu Rashi): कल का दिन सही रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको अपने व्यक्तिगत कार्य हो या घर के कार्यों के लिए ऑफिस से छुट्टी की अर्जी लगानी पड़ सकती है. आपकी सेहत की बात करें तो कल आप बेहतर स्वास्थ्य पाने के लिए अपने मन को शांत रखें मन को शांत रखने के लिए आप ध्यान करें और योगासन करें, और बीच-बीच में भगवान के भजन भी सुने.  आपको पॉजिटिव बने रहने वाले कार्य करने चाहिए. आपके मन को अजीब सी शांति मिलेगी. युवा जातकों की बात करें तो कल आपके मन में निगेटिव विचार आ सकते हैं.  जो आपको कमजोर कर सकते हैं.  इसीलिए आप सकारात्मक विचारों को अपनाये. कल आप अपने आसपास की फिजूल बातों को अपने घर से और अपने बच्चों से दूर रखें तो अच्छा रहेगा, इसका असर आपके घर परिवार और बच्चों पर पड़ सकता है अन्यथा,  उनका दिमाग भ्रमित होने में देर नहीं लगेगी.

मकर-शुक्रवार का राशिफल (Makar Rashi): नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके कार्य क्षेत्र में आपको आपके दफ्तर की ओर से प्रमोशन मिल सकता है. आपकी सेहत की बात करें तो यदि किसी कारण से आपकी दिनचर्या अव्यवस्थित है तो आप अपने दिनचर्या में कल से ही सुधार करेंगे, नियमित योगासन करें, और मॉर्निंग वॉक भी करें. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपका व्यापार से संबंधित कोई मुकदमा कोर्ट या कचहरी में चल रहा है तो उसमें आपको जीत मिल सकती है. अभी के समय को देखते हुए विद्यार्थियों के ऊपर पढ़ाई का प्रेशर बहुत अधिक हो सकता है,  परंतु आप बीच-बीच में आराम अवश्य करें,  जिससे दोबारा पढ़ाई करने पर आपका मन पढ़ाई में लगा रहे. ग्रहो की स्थिति को देखते हुए आपका आपके जीवन साथी के साथ रिश्ता बहुत अधिक प्रेम वाला रहेगा. आपका जीवन साथी हर क्षेत्र में आपके साथ खड़ा रहेगा.

कुंभ-शुक्रवार का राशिफल (Kumbh Rashi): नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में अपने सभी कार्यों को बहुत अधिक ध्यान पूर्वक करें,  क्योंकि कोई वृद्ध व्यक्ति या सरकारी अधिकारी आपके कार्य में हस्तक्षेप कर सकता है और गलती पकड़े जाने पर आपको डाट भी खानी पड़ सकती है. आपकी सेहत की बात करें तो यदि बहुत समय से आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था, तो वह उसमें कल से सुधार होना शुरू हो सकता है, धीरे-धीरे आपकी शारीरिक समस्याएं दूर हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल व्यापार में मुश्किल समय में धैर्य से काम ले,  बस आप यह समझे कि ईश्वर की यही इच्छा थी, वह आपकी परीक्षा ले रहा है और इसमें आपको हर हालत में पास होना है.

मीन-शुक्रवार का राशिफल (Meen Rashi): कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातको की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में आपके कार्य हिसाब से नहीं चल चल रहे हैं, धैर्य रखते हुए अच्छे समय की प्रतीक्षा करें, तभी आपको कामयाबी मिल सकती है. आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहे, असहजता महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें,  मौसम के फल और सब्जियां खाएं. व्यापारियों की बात करें तो व्यापारियों का दिमाग कल बहुत ही तेज रहेगा,  वह अपने व्यापार में खुद तो आगे बढ़ेंगे, साथ ही अपने विरोधियों को भी परास्त करने का काम करेंगे, जिससे उनके विरोधी कल से पीछे रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *