05 दिसंबर मंगलवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

मेष राशि- कल का दिन भाग दौड़ वाला रहेगा नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही भाग दौड़ से भरा रहेगा. ऑफिस में आपको बहुत अधिक कार्य करना पड़ सकता है.  जिसके कारण आपको मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है.  कल आप व्यर्थ के कार्यों को करने से बचे अन्यथा, आप उसमें फंस सकते हैं.जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा सा सावधान रहे.  उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है,  

वृषभ राशि- आपके लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा.  कल कल आप किसी पर भी व्यर्थ  का क्रोध करने से बचे अन्यथा, वह व्यक्ति आपका अपमान भी कर सकता है. कल आपका आपके जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है,  जिसके कारण आप थोड़ा सा तनाव में भी आ सकते हैं.  स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा सावधान रहे, आपकी सेहत खराब हो सकती है.

मिथुन राशि- कल आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं तथा वहां पर जाकर आप बहुत अधिक मौज मस्ती करेंगे और आप अपनी सभी परेशानियों को भूल जाएंगे. स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सा सतर्क रहे. आपको पेट से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकते हैं. कल आपके घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आपके बच्चों की शादी विवाह के प्रस्ताव भी आ सकते हैं. संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा. संतान के भविष्य को लेकर भी आप निश्चिंत रहेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपकी स्थिति आर्थिक रूप से बहुत अधिक मजबूत रहेगी.

कर्क राशि- कल का दिन बहुत अच्छा रहेगा. कल आपका मन किसी बात को लेकर बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा,  इसके लिए आप फूले ना समाएंगे. कल आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें,  खासतौर से अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का.  आपके जीवन साथी को यदि किसी प्रकार की कोई शारीरिक समस्या है तो आप लापरवाही ना करें,  तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. व्यापार करने वालेजातकों की बात करें तो कल खास तौर से महिला व्यापारियों को अपनी व्यापार में बहुत अच्छे सफलता की प्राप्ति हो सकती है. जिससे आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा. व्यवसाय में आपको आर्थिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है.  यदि आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी अच्छे अवसर है, आपको लाभ की प्राप्ति हो सकती है.

सिंह राशि- दिन ठीक-ठाक रहेगा. कल आपको किसी कार्य के कारण एक लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आप यदि अपना कोई निजी वाहन चलाते हैं तो आपको वाहन चलाने में सावधानी बरतनी होगी अन्यथा,  आपसे किसी का एक्सीडेंट हो सकता है.  और आपको शारीरिक चोट भी लग सकती हैं. स्वास्थ्य की बात करें तो आपका स्वास्थ्य कल बहुत अधिक खराब हो सकता है. आप किसी भी छोटे-मोटे डॉक्टर पर ना जाकर किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज कराये अन्यथा भविष्य में आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार को लेकर थोड़ा सा सतर्क रहें. आप यदि पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो आपका पार्टनर आपको धोखा भी दे सकता है.

कन्या राशि- कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा.  कल आपका मन किसी बात को लेकर अशांत रहेगा और आपके मन में उथल-पुथल मची रहेगी.  परंतु कुछ उपाय के कारण आपका मन शांत हो सकता है. आप अपने मन को शांत रखने के लिए किसी से अपने मन की बात कहें, किसी बात का भय आपको बहुत अधिक बेचैन कर सकता है. किसी के कार्य के बिगड़ने से भी आपका मन थोड़ा सा परेशान हो सकता है.  आपके परिवार के किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य बिगड़ने से आपका मन परेशान हो सकता है. आप उनकी सेहत का विशेष ध्यान रखें तथा डॉक्टर से अच्छे से इलाज करवाये,

तुला राशि- कल आपका मन किसी बात की प्रसन्नता से भरा रहेगा. कल आपकी मुलाकात किसी विशेष व्यक्ति से हो सकती है,  जिससे मिलने के बाद आपके बिगड़े हुए कार्य भी सुधर सकते हैं. और आपके मन को बहुत अधिक शांति भी मिलेगी. कल आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा,  जिससे मिलने का प्रयास आप बहुत समय से कर रहे थे, कल आपका कोई बहुत बड़ा कार्य पूरा हो सकता है,  जिससे आपका आत्मविश्वास बहुत अधिक बढ़ेगा.

वृश्चिक राशि- कल का दिन पूरी सफलता से भरा रहेगा. कल आपकी बात करें तो कल आप किसी धार्मिक यात्रा पर अपने परिवार के साथ जा सकते हैं,  जहां पर आप बहुत अधिक मौज मस्ती करेंगे और आपके मन को शांति मिलेगी.  व्यवसाय करने वाले जातकों की बात करें तो आपको आपके व्यवसाय मे तरक्की की प्राप्ति हो सकती है. आपका व्यवसाय अधिक उन्नति करेगा. यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय खोलना चाहते हैं तो आपके लिए यह अवसर अच्छा रहेगा,  

धनु राशि- कल का दिन बहुत अच्छा बीतने वाला है. यदि आप व्यापार के क्षेत्र में कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो आपका व्यापार बहुत अधिक उन्नति करेगा और आपको आपके व्यापार मे बहुत अधिक तरक्की की प्राप्ति हो सकती है. आपको अपना नया कार्य बढ़ाने में आपके मित्रों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.  

मकर राशि- कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा. आपका मन आपके स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान हो सकता है. आप अच्छे से डॉक्टर को दिखा कर अपना इलाज करवाये अन्यथा, भविष्य में आपको अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य के कारण आपकी आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ा बिगड़ सकती है, इसलिए आप अपना हाथ थोड़ा खींच कर चले।  परिवार में कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है, जिसके कारण आपका मन परेशान हो सकता है.  

कुंभ राशि- दिन परेशानियों भरा रह सकता है. यदि आप किसी समस्या में फसेंगे या आपके परिवार के सदस्य किसी समस्या में फसेंगे तो उस समस्या का हल आपको ही निकलना होगा. आप अपनी बुद्धि के बल से समस्याओं से बाहर आ सकते हैं. यदि आपने किसी से धन उधार ले रखा है तो वह व्यक्ति आपके ऊपर धन वापस करने के लिए प्रेशर बना सकता है. कल आप जमीन जायदाद से प्रॉपर्टी के चक्कर में किसी कोर्ट कचहरी इत्यादि में भी फंस सकते हैं, उसके कारण न मानसिक तनाव में भी आ सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आपको किसी प्रकार का घाटा हो सकता है जिससे आपका मनोबल टूट सकता है.  व्यापार में आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. अपने व्यापार को फिर से बढ़ाने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है.

मीन राशि- कल का दिन बहुत अच्छा हो सकता है. कल यदि आप किसी परेशानी में फसेंगे तो आपको बहुत परेशानी से मुक्ति मिल सकती है. कल आप किसी प्रकार के वाद विवाद में पडेगे तो आपको उस वाद-विवाद से भी कलादी मिल सकती है. आपकी उसमें जीत हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा सावधानी से भरा रहेगा. आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए अपने किसी बुजुर्ग की सलाह अवश्य ले अन्यथा, आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में धन के लेनदेन की भी सावधानी बरतें.  यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो किसी एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *