बेगूसराय
बेगूसराय में गंगा स्नान करने के दौरान तीन युवक डूब गये। उन्हें डूबते देख स्थानीय गोताखोरों ने बचाने की कोशिश की। इस दौरान एक युवक को डूबने से बचा लिया, जबकि दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है। मृतकों की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के चक्की टोला निवासी कारी पासवान के पुत्र बेटे गौरव कुमार उर्फ गौरी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजा गांव अंतर्गत शांति नगर निवासी उमेश शाह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई है।
तीन दोस्तों में दो की हुई मौत
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गंगा स्नान करने के दौरान गौरव और धर्मेन्द्र सहित तीन दोस्त गंगा स्नान करने सिमरिया गये थे। स्नान करने के दौरान अचानक तीनों डूबने लगे। तीनों को डूबते देखकर स्नान कर रहे लोगों ने हल्ला मचाया तो घाट पर मौजूद स्थानीय गोताखोर ने किसी तरह एक युवक को डूबने से बचा लिया। लेकिन धर्मेन्द्र और गौरव डूब गए, जिसमें दोनों युवक की डूबने से मौत हो गई।
इस वजह से मौत की संख्या बढ़ रही है
इस घटना की सूचना मिलने के बाद SDRF और स्थानीय गोताखोर की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और काफी तलाश के बाद गौरव कुमार उर्फ गौरी का शव पानी से बाहर निकाला। हालांकि धर्मेन्द्र कुमार का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही बरौनी सीओ सूरजकांत और चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे। सिमरिया गंगा घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया है कि सिमरिया के प्रति जिला प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण लोग डूबते रहते हैं। पिछले तीन दिनों में सिमरिया में गंगा स्नान के दौरान डूबने से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। सिमरिया घाट पर SDRF की टीम तैनात हैं, लेकिन वे लोग गंगा किनारे नहीं रहते हैं। स्थानीय गोताखोरों को हटा देने से डूबकर मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। हालांकि इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।