अक्षय कुमार को टॉम क्रूज ने कॉपी किया!

न्यूयॉर्क

बॉलीवुड के ओजी खिलाड़ी अक्षय कुमार को हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज ने कॉपी किया, ऐसा उनके फैंस कह रहे हैं। 'मिशन: इम्पॉसिबल – द फ़ाइनल रेकनिंग' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज होने के बाद, फैंस को तुरंत एक समानता नजर आई कि टॉम का हवाई जहाज में किया गया स्टंट अक्षय कुमार के 2000 में 'खिलाड़ी 420' में किए गए स्टंट से बहुत में खा रहा था।

'मिशन: इम्पॉसिबल 8' के टीजर में, एथन हंट (टॉम क्रूज) क्लासिक क्रूज से हवा में एक प्लेन से लटक जाता है, जिसे लोगों को देखने में तो बहुत मजा आया लेकिन उन्हें अब उनका ये स्टंट अक्षय जैसा लग रहा है। अक्षय के फैंस ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया कि टॉम ने उन्हें कॉपी किया है।

एक Redditor ने लिखा- अक्षय ने इसे कूल होने से पहले किया था और क्रूज से भी पहले। जबकि एक ने बॉलीवुड स्टार को 'एथन हंट की प्रेरणा' करार दिया। फैंस अक्षय की हालिया फिल्मों के सेलेक्शन पर भी काफी कुछ बोल गए, उन्होंने कहा- शायद क्रूज ही वह कारण है जिसकी वजह से हमें एक और खिलाड़ी फिल्म की जरूरत है। बहुत हो गया सेल्फी और बच्चन पांडे। एक ने कहा- टॉम क्रूज के पास सारा बजट है, लेकिन अक्षय में हिम्मत थी।

अक्षय को भी पसंद हैं हॉलीवुड स्टंट
दोनों के स्टंट के साथ-साथ उनके कपड़ों की भी बात हुई कि ये भी सेम ही लग रहे हैं, फैंस ने हर फ्रेम को देखा। यहां तक कि अक्षय ने खुद एक बार हॉलीवुड के असाधारण स्टंट पर कमेंट भी किया था। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'स्टंट पर खर्च की गई रकम हमारे 2-3 फिल्मों के बजट के बराबर है और सिर्फ शूटिंग का खर्च नहीं, बल्कि सीन की प्रैक्टिस पर खर्च की गई रकम भी। ऐसा नहीं है कि हम यह नहीं कर सकते। अगर हम चाहें तो यह कर सकते हैं।'

'मिशन: इम्पॉसिबल 8' रिलीज डेट
'मिशन: इम्पॉसिबल 8' के 23 मई, 2025 को रिलीज होने के साथ, इस बात पर बहस जारी है कि इसे बेहतर किसने किया – अक्षय या टॉम। चाहे आप टीम खिलाड़ी हों या टीम क्रूज, एक बात तो तय है कि इन ऊंची उड़ान वाले स्टंटों ने दुनिया भर में फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *