परेश रावल की फिल्म ‘द स्टोंरीटेलर’ का ट्रेलर रिलीज

 

मुंबई,

बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता परेश रावल की फिल्म ‘द स्टोईरीटेलर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म द स्टोरी टेलर, महान फिल्मकार सत्यजीत रे की प्रतिष्ठित लघु कथा ‘गोल्पो बोलो तारिणी खुरो’ से प्रेरित है। इस फिल्म का निर्देशन अनंत नारायण महादेवन ने किया है। इस फिल्म में परेश रावल, आदिल हुसैन, रेवती और तनिष्ठा चटर्जी सहित कई बेहतरीन कलाकारों ने अभिनय किया है। द स्टोरीटेलर का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

अनंत महादेवन ने कहा,मेरे लिये ’द स्टोठरीटेलर’ पर काम करना वाकई खुद के लिए काम करने जैसा अनुभव था। सत्यजीत रे की कहानी की खूबसूरती इसके कालातीत सार-तत्व में है और इतने शानदार कलाकारों के साथ इसे परदे पर उतारना किसी चमत्कार से कम नहीं था। असली चुनौती थी रे के मिलनसार मन को समझना और फिल्म की उसी तरह कल्पना करने की कोशिश करना जैसा वे खुद करते। डिज्नी+ हॉटस्टार का इतने बड़े प्लैटफॉर्म के साथ अपने दर्शकों से करीबी जुड़ाव है और मैंने इस करीबी अहसास को फिल्म बनाने की पूरी प्रक्रिया में महसूस किया। मैं बेहद उत्साोहित हूं कि लोग इस फिल्मा को देखें और मेरे लिए इस फिल्म  को खास बनाने वाली भावनाओं का अहसास करें। मुझे उम्मी्द है कि यह फिल्मम सभी को पसंद आएगी।

परेश रावल ने कहा कि, तारिणी खुरो का किरदार निभाना ज्ञान, हाजिरजवाबी और आश्चर्य की दुनिया में कदम रखने जैसा था। यह सिर्फ़ एक कहानी नहीं है, यह जज्बात का एक सफर है जो खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक आपके ज़ेहन में रहता है। मुझे बेहद खुशी है कि द स्टोरीटेलर अब डिज्नी+ हॉटस्टार के जरिए घर-घर तक पहुंचेगी, और मैं इस फ़िल्म के जादू, हास्य और कहानी को हर किसी तक पहुँचने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ। यह मेरी आत्मा का एक हिस्सा है जिसे मैं दर्शकों के साथ साझा कर रहा हूं।

आदिल हुसैन ने कहा कि, द स्टोरीटेलर एक फिल्म से बढ़कर है। यह हमारी जिन्दगी को आकार देने वाली कहानियों और हमें इंसान बनाने बनाने वाले रिश्तों का एक दिल को छू जाने वाला सेलिब्रेशन है। इस खूबसूरत सफर का हिस्सा होना सम्मान की बात है और यह जानकार मुझे बेहद खुशी हो रही है कि अब यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार के माध्यम से लोगों तक पहुँचेगी। मुझे उम्मीद है कि यह हर किसी की जिंदगी में गर्मजोशी, हँसी और मायने लेकर आएगी, ठीक वैसी ही जैसे हमने इसे बनाने के दौरान महसूस किया था।

रेवती ने कहा कि, यह उन दुर्लभ फिल्मों में से एक है जो सीधे दिल में उतरती है। द स्टोरीटेलर हमें कहानियों की किसी भी दुख से उबारने की ताकत, इंसानी रिश्तों की खूबसूरती और उनमें बसे सदाबहार ज्ञान की याद दिलाती है। यह जानकर बहुत भावुक महसूस कर रही हूं कि यह अविश्वसनीय कहानी अब डिज्नी+ हॉटस्टार पर दर्शकों के देखने के लिए उपलब्ध होगी। मुझे उम्मीद है कि यह आपके दिलों को छूएगी, आपको प्रेरित करेगी और आपके मन में बसी रहेगी, ठीक वैसे ही जैसे यह मेरे मन में बसी है।

फिल्म द स्टोरी टेलर को जियो स्टूडियोज़, पर्पज़ एंटरटेनमेंट और क्वेैस्ट फिल्म्स की प्रोडक्शन कंपनी के तहत ज्योति देशपांडे, सलिल चतुर्वेदी, सौभाग्य चटर्जी, शुभा शेट्टी के कुशल निर्माण में बनाया गया है। यह फिल्म 28 जनवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *