दो दिवसीय मतदाता जागरूकता मेगा स्पोर्ट्स इवेन्ट्स का हुआ शुभारंभ
प्रेक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की आगुवाई में हुआ कार्यक्रम
लोकतंत्र के महात्यौहार में मतदान कर सहभागी बनने की गई अपील
अनूपपुर
लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित करने को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय स्थित एकलव्य आवासीय उ.मा.वि. अनूपपुर में मतदाता जागरूकता गतिविधि के तहत मतदाता शपथ, बॉलीवाल, टेनिस बॉल क्रिकेट, लान टेनिस, बास्केट बाल, एथलेटिक्स खेल के माध्यम से मतदाताओं को शहडोल लोकसभा आम निर्वाचन के मतदान तिथि 19 अप्रैल 2024 को मतदान समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्र पहुंचकर अपना अमूल्य मत देकर लोकतंत्र के महात्यौहार में सहभागी बनने की अपील की गई।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक शांतनु गोतमारे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, जिला पंचायत सीईओ व नोडल अधिकारी (स्वीप) तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, तहसीलदार जी.एस. शर्मा, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुसरिता नायक, एकलव्य स्कूल के प्राचार्य मुलायम सिंह परिहार, क्रीड़ा प्रभारी मो. खलील कुरैशी, जनजातीय कार्य विभाग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पीटीआई सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में युवा व विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ सहभागिता की।
आब्जर्वर ने दिलाई मतदाता शपथ
एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रांगण में बुधवार 3 अप्रैल प्रातः 7 बजे से आयोजित मतदाता जागरूकता के जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य आब्जर्वर शांतनु गोतमारे तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने किया।
इस अवसर पर ‘‘बूढ़े हो या जवान, सभी करें मतदान’’, ‘‘जागरूक समाज की है पहचान, शत-प्रतिशत करें मतदान’’ आदि प्रेरक मतदाता जागरूकता संदेशयुक्त स्लोगन के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को प्रोत्साहित करने जागरूकता संदेश दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने एवं मतदान के लिए अन्य मतदाताओं को प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
मतदाता जागरूकता खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भ
शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर में मतदाता जागरूकता के व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा मतदाता जागरूकता के दो दिवसीय मेगा ईवेंट के तहत एकलव्य विद्यालय प्रांगण में जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता खेलकूद प्रतियोगिता में खेल-खेल में युवाओं तथा जिले के मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित करने आयोजित बालीवाल, टेनिस बाल क्रिकेट, लान टेनिस, बास्केट बाल तथा एथलीट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक शांतनु गोतमारे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, जिला पंचायत सीईओ व नोडल अधिकारी (स्वीप) तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के तहत बुधवार 3 अप्रैल को दो चरणों में प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक तथा शाम 4ः30 बजे से 6ः30 बजे तक आयोजित की गई। बॉलीवाल प्रतियोगिता में जिले के चारो विकासखण्डों से चयनित विजेता टीमों ने सेमी फाईनल में हिस्सा लिया। जिनमें प्रथम चरण में विकासखण्ड जैतहरी की टीम ने तथा द्वितीय चरण में पुष्पराजगढ़ की टीम ने विजेता का खिताब अर्जित किया। टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के चारो विकासखण्डों से चयनित विजेता टीमों ने सेमी फाईनल में हिस्सा लिया। जिनमें प्रथम चरण में एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर की टीम तथा द्वितीय चरण में अमलाई कॉलरी की टीम ने विजेता का खिताब अर्जित किया।
गुरूवार 4 अप्रैल को होगा फाईनल मैच
जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय खेलकूद मेगा ईवेन्ट्स के तहत बालीवाल, टेनिस बाल क्रिकेट, लान टेनिस, बास्केट बाल तथा एथलीट प्रतियोगिता का फाईनल मैच गुरूवार 4 अप्रैल को एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। खेलकूद मेगा ईवेन्ट्स सुबह 7 बजे प्रारंभ होगा, 11 बजे विजेता टीमों को पुरूस्कार का वितरण किया जाएगा।