नई दिल्ली। किसानों द्वारा निकाले जाने वाले ट्रेक्टर परेड को लेकर आशंकाओं का दौर जारी है। कल किसानों ने एक युवक को पकड़ा था, जिसने बताया था, वह पुलिस के लिए काम करता है, किसान आंदोलन में हिंसा पैदा करने और किसान नेताओं को मारने का काम उसे दिया गया था। आज एक लावारिस कार मिली है, निसान कंपनी की यह गाड़ी बिल्कुल नई है, जिसमें दिल्ली पुलिस की वर्दी और लाठी मिली है, कुछ दवाएं भी मिली है। कल पकड़े गए युवा ने कहा था, कि उन्हें पुलिस की वर्दी दी जानी थी, जिससे वे किसानों पर लाठियां चला सकें। आज गाड़ी में पुलिस की वर्दी मिलना नए शक को जन्म देता है। 26 जनवरी देश के लिए भारी बनाई जा रही है।
यह गाड़ी सिंघु बार्डर पर मिली है, जब किसानों ने इसे देखा, तो पुलिस को खबर दी। पुलिस ने आकर जांच की तो इसमें दिल्ली पुलिस की वर्दी मिली। फिलहाल इस लावारिस गाड़ी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है, कि कागजों के आधार पर ही असली मालिक का पता चल सकता है, साथ ही यह भी पता चलेगा, कि यह गाड़ी यहां किस आधार पर छोड़ी गई है। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है।