लखनऊ
यूपी पुलिस में कांस्टेबल (UP Police Constable) के 22605 पदों पर भर्ती नवंबर महीने में निकलेगी. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 2025-26 के लिए कैलेंडर जारी किया है. जारी कैलेंडर के अनुसार, कांस्टेबल नागरिक पुलिस, कांस्टेबल पीएसी, कांस्टेबल विशेष सुरक्षा बल, कांस्टेबल पीएसी (महिला), कांस्टेबल पीएसी/सशस्त्र पुलिस, जेल वार्डर एवं घुड़सवार पुलिस के कुल 22,605 पदों पर भर्ती होगी. इन भर्तियों के लिए विज्ञापन नवंबर महीने में जारी किया जाएगा.
बोर्ड ने जारी किया कैलेंडर
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का यह कैलेंडर यूपी सरकार के मिशन रोजगार विभाग ने प्रकाशित किया है. कैलेंडर में यूपी पुलिस (UP Police Bharti) की अन्य भर्तियों का भी जिक्र किया गया है. आपको बता दें कि अगस्त महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यूपी पुलिस में 30 हजार नई भर्तियों के निकलने का ऐलान किया था.
विभिन्न पदों के लिए कब जारी होंगे विज्ञापन
कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A
कुल पद : 1,129
विज्ञप्ति अवधि : अगस्त 2025
उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस, पीएसी प्लाटून कमांडर, सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल)
कुल पद : 4,543
विज्ञप्ति अवधि : अगस्त 2025
सहायक रेडियो परिचालक
कुल पद : 44
विज्ञप्ति अवधि : अक्टूबर/नवंबर 2025
कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A
कुल पद : 1,153
विज्ञप्ति अवधि : अक्टूबर/नवंबर 2025
आरक्षी (नागरिक पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, महिला आरक्षी, सशस्त्र पुलिस, जेल वार्डर एवं घुड़सवार पुलिस)
कुल पद : 22,605
विज्ञप्ति अवधि : नवंबर 2025
पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा)
कुल पद : 345
विज्ञप्ति अवधि : दिसंबर 2025
उपनिरीक्षक भर्ती के लिए जल्द होगी परीक्षा
यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक व समकक्ष 4543 पदों पर भर्ती के लिए 15 लाख 75 हजार 760 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें 11,66,386 पुरुष और 4,09,374 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. वहीं अब परीक्षा की तैयारी की जा रही है. हालांकि, अभी परीक्षा की तारीख के बारे में कोई सूचना नहीं है. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अब लिखित परीक्षा कराने की तैयारी में लग गया है. परीक्षा तिथि के बारे में भर्ती बोर्ड की तरफ से चार सप्ताह पहले सूचना दी जाएगी.