मुंबई
महाकुंभ मेले में 'आईआईटी बाबा' के नाम से फेमस खुद को गुरु बताने वाले और इंटरनेट सनसनी अभय सिंह चर्चा में हैं। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत की टीम हार जाएगी। लेकिन रविवार को जब मैच हुआ तो उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई। भारत मैच जीत गई और तरफ 'आईआईटी बाबा' भी ट्रोल होने लगे। अब टीवी एक्टर अली गोनी ने भी चुटकी ली है।
दुबई के स्टेडियम में हुए भारत और पाकिस्तान के मैच से कुछ ही घंटे पहले 'IIT बाबा' ने बेहद कॉन्फिडेंट होकर ऐलान किया कि भारत हार जाएगा और विराट कोहली परफॉर्म करने में विफल रहेंगे। एक वायरल वीडियो में उन्होंने कहा, 'मैं तुमको पहले से बोल रहा हूं, इस बार इंडिया नहीं जीतेगी। विराट कोहली… सबको बोल दो कि आज जीत के दिखाए। अब मैंने मन कर दिया है कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी। अब क्या, भगवान बड़े हैं या तुम बड़े हो?'
विराट का शतक, मैच जीत गया भारत
हालांकि, विराट कोहली के नाबाद शतक की बदौलत भारत की 6 विकेट की शानदार जीत हुई। इसके बाद अली गोनी ने आईआईटी बाबा की असफल भविष्यवाणी का मजाक उड़ाने के लिए एक्स (पहले ट्विटर) का सहारा लिया।
अली गोनी ने ली चुटकी
अली गोनी ने ट्वीट किया, 'ये आईआईटी बाबा का करियर विराट ने शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया।'
आईआईटी बाबा ने मांगी माफी
उधर IIT बाबा ने आलोचना के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली। उन्होंने कहा, 'मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहता हूं और आप सभी से जश्न मनाने के लिए कहना चाहता हूं। ये पार्टी का समय है!'