शास्त्रों और शस्त्रों का साथ बनाकर हमे चलना होगा : प्रदीप मिश्रा

सीहोर

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा दिल्ली में आयोजित सनातन धर्म संसद में शामिल हुए। धर्म संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश को बचाने की जिम्मेदारी अब हम लोगों की है। हम लोगों को जागना होगा। सनातनियों के लिए अपने सदस्यों की, स्वयं की, परिवार की, राष्ट्र की रक्षा प्राथमिकता है। शास्त्रों और शस्त्रों का साथ बनाकर हमे चलना होगा। इस सनातन धर्म संसद का आयोजन दिल्ली में धर्म संसद के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज के नेतृत्व में किया जा रहा है। इसमें सनातन बोर्ड की मांग की गई है, हम सब लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है।

इससे पहले दो धर्म संसद आयोजित
बता दें कि पहली धर्म संसद देवकीनंदन ठाकुर महाराज के नेतृत्व में 25 फरवरी, 2024 को दिल्ली और दूसरी धर्म संसद 23 जून, 2024 को ऋषिकेश में आयोजित हुई थी। इस दौरान शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि जब तक सबसे पहले सनातन धर्म, हिंदू धर्म के प्रतिनिष्ठा नहीं होगी, तब तक बोर्ड के गठन को सफलता नहीं मिलेगी। यदि हम एक हो जाते हैं, संगठित हो जाते हैं तो कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता है और कोई आंख भी नहीं दिखा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *