सेलेना की शादी में क्या होगा, हो गई सारी प्लानिंग

 

लॉस एंजिल्स

सेलेना गोमेज़ और बेनी ब्लैंको की हाल ही में सगाई हुई है और सिंगर ने पहले ही शादी की कुछ प्लानिंग्स कर ली हैं। इसमें उनके 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' के को-एक्टर मार्टिन शॉर्ट शामिल हैं। सेलेना गोमेज़ ने अपनी शादी के लिए एक खास रिक्वेस्ट की है। वह चाहती हैं कि शॉर्ट एक बेहतरीन भाषण दें। गुरुवार को 'ड्रू बैरीमोर' शो में 'एमिलिया पेरेज़' स्टार ने कहा कि शॉर्ट शादी में भाषण देंगे और उन्हें यकीन है कि यह यादगार होगा।

सेलेना ने कहा, 'मार्टी को भाषण देना है। मैंने उनसे कहा कि उन्हें ही भाषण देना चाहिए… मुझे लगता है कि मार्टी का भाषण शानदार होगा।' एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उनके को-एक्टर स्टीव मार्टिन शादी में बैंजो बजाकर परफॉर्म कर सकते हैं।

सेलेना गोमेज़ ने मज़ाक में कहा कि मार्टिन शादी में अपने म्यूजिक के स्किल को दिखाने के लिए शायद अपना बैंजो निकालेंगे। गोमेज़ और ब्लैंको पिछले साल 2023 से एक साथ हैं। दोनों ने यह खबर शेयर की कि उन्होंने पिछले साल दिसंबर 2024 में सगाई कर ली है। स्प्रिंग ब्रेकर्स स्टार ने इंस्टाग्राम पर खुशखबरी की घोषणा की।

शादी की प्लानिंग अब तक नहीं
हालांकि बेनी ब्लैंको और सेलेना गोमेज अपनी शादी के बाद की लाइफ को लेकर एक्साइटेड हैं लेकिन उन्होंने अभी तक कोई खास प्लानिंग नहीं की है। हालांकि, एक बात तो तय है कि मार्टिन शॉर्ट का टोस्ट उनकी शादी के दिन कुछ खास कमाल करेगा।

ऐसा था प्रपोजल
हाल ही में 'द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन' पर दिए गए एक इंटरव्यू में सेलेना गोमेज़ ने इस प्रपोजल के बारे में बात करते हुए कहा कि उस दिन उनका मूड खराब था और वे इस प्रपोजल से हैरान थीं। ब्लैंको ने उन्हें अपने 'आई सेड आई लव यू फर्स्ट' एल्बम के सेट पर आने के लिए इनवाइट किया था और वे हैरान रह गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *