दुमका
झारखंड के दुमका में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला से पंडित ने लाखों की ठगी कर ली। महिला ने आरोपी पंडित के खिलाफ मामला दर्ज करा लिया है। घटना जिले के पोखरा चौक के पास हुई। बताया जा रहा है कि पार्वती देवी नामक महिला पोखरा चौक के पास से गुजर रही थी।
इस दौरान एक युवक ने महिला को बुलाया। युवक ने महिला से कहा कि वह मथुरा से आया है। वह मथुरा का पंडित है। इसी बीच एक व्यक्ति आया और उसने पंडित के पैर छूए। व्यक्ति ने महिला को बताया कि ये बहुत पहुंचे हुए पंडित है। चंद मिनट में सारे कष्ट दूर कर देते हैं। महिला ने व्यक्ति की बात पर विश्वास कर लिया जिसके बाद महिला ने पंडित से अपनी पीड़ा बताई। इसके बाद पंडित ने कहा कि उसका सारा कष्ट दूर हो जाएगा इसके लिए अपने जेवरात खाली प्लास्टिक में डाल दो।
महिला ने चेन समेत करीब 2 लाख के पहने हुए जेवरात और 10 हजार रुपये प्लास्टिक की थैली में डाल दिए। पंडित ने महिला से कहा कि वह राधे -राधे जपते हुए 108 कदम चले। पंडित ने अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि फिर कभी जरूरत पड़े तो इस नंबर पर काॅल कर लेना। बस फिर क्या था महिला 108 कदम चलकर वापिस लौटी तो देखा कि पंडित थैली लेकर फरार हो चुका था। वहीं, पुलिस ने आरोपी पंडित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।