रेस्त्रां में फ्री खाने का जुगाड़ कर रही थी महिला, CCTV में कैद हो गई गंदी हरकत

नई दिल्ली
रेस्त्रां में मुफ्त भोजन की कोशिश में लगी महिला को नहीं पता था कि उसकी हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो रही है। मामला ब्रिटेन का है, लेकिन दुनियाभर के रेस्त्रां मालिकों को सतर्क करने वाला हो सकता है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे महिला स्टाफ पर ही आरोप लगाने के लिए अपने बाल प्लेट में डाल रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना ब्रिटेन के ब्लैकबर्न की है। खुद रेस्त्रां मालिक ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो साझा किया है और उसे अन्य कारोबारियों के लिए 'चेतावनी' बताया है। वीडियो वायरल होते ही सोशल की जनता भी महिला की करतूत पर हैरानी जता रही है। 15 हजार से ज्यादा लोग उसे देख चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'मुफ्त के लिए कुछ भी।'

क्या बोले रेस्त्रां मालिक
रेस्त्रां मालिक टॉम क्राफ्ट को महिला को रिफंड तक देना पड़ा। हालांकि, जब उन्होंने टेबल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, तो उनके भी होश उड़ गए। दरअसल, वह वीडियो के जरिए यह देखना चाह रहे थे कि उनका स्टाफ बालों को बांधकर रखता है या नहीं। उस दौरान उन्हें महिला की हरकत के बारे में पता चला।

वीडियो में क्या
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला और पुरुष टेबल पर हैं और भोजन कर रहे हैं। दोनों आपस में कुछ बातचीत करते हैं और महिला अपने बाल तोड़ने की कोशिश करने लगती है। थोड़ी देर बाद वह कुछ बालों को पुरुष की थाली में रख देती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *